बस्तर में नक्सलवाद अंतिम चरण में.

Chhattisgarh Crimesबस्तर में नक्सलवाद अंतिम चरण में. बीजापुर दौरे पर पहुंचे केंद्रीय आवास एवं शहरी कार्य राज्य मंत्री तोखन साहू ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में नक्सल प्रभावित क्षेत्र विकास की मुख्यधारा से जुड़ रहे हैं। सरकार का लक्ष्य मार्च 2026 तक देश को पूर्णतः नक्सल-मुक्त बनाना है। पत्र सूचना कार्यालय द्वारा आयोजित कार्यक्रम में साहू ने कहा कि रेड कॉरिडोर अब डेवलपमेंट कॉरिडोर में बदल रहा है। सड़कें, बिजली, शिक्षा और डिजिटल कनेक्टिविटी से क्षेत्र का कायाकल्प हो रहा है। तोखन साहू ने कहा कि पुनर्वास एवं आत्मसमर्पण नीति 2025 के तहत आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों को कई सुविधाएं दी जा रही हैं। इनमें प्रोत्साहन राशि, मासिक भत्ता और रोजगार सहायता शामिल है। नक्सल-मुक्त घोषित पंचायतों को एक करोड़ रुपए का विशेष विकास पैकेज मिल रहा है।

 

नियाद नेल्लनार योजना के तहत बस्तर के 90 गांवों को आदर्श गांव बनाया जा रहा है। सांसद महेश कश्यप ने बताया कि प्रधानमंत्री स्वयं बस्तर के विकास की निगरानी कर रहे हैं। सड़क और डिजिटल कनेक्टिविटी से कृषि उत्पादों को नए बाजार मिल रहे हैं।

 

बस्तर ओलंपिक ने युवाओं को हिंसा और नशे से दूर कर सकारात्मक दिशा दी है। हजारों युवाओं की भागीदारी से स्पष्ट है कि बस्तर का भविष्य शिक्षा, खेल और कौशल विकास में निहित है।