छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में थाने के पास 6 युवकों ने मिलकर बाइक सवार की पिटाई कर दी

Chhattisgarh Crimesछत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में थाने के पास 6 युवकों ने मिलकर बाइक सवार की पिटाई कर दी। स्कूटी और बाइक में टक्कर के बाद 2 पक्षों में विवाद हुआ था। वारदात 12 जुलाई की शाम साढ़े 7 बजे जूटमिल थाना क्षेत्र में हुई। मारपीट का वीडियो अब वायरल हो रहा है।

वीडियो में देखा जा सकता है कि 6 युवक बाइक सवार युवक को जमीन पर पटककर थप्पड़, लात-घूसों से पीट रहे हैं। बचाव करने आए दोस्तों को भी मारा गया। 6 आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज की गई है।

पीड़ित गजानंद चंद्रा (22 साल) के मुताबिक, आरोपियों ने पहले उसकी स्कूटी को टक्कर मारी, फिर गाली-गलौज करने लगे। इसके बाद शराब पीने के लिए 5 हजार रुपए मांगने लगे। पैसे नहीं देने पर जेब से जबरन पैसे निकाल लिए।

मंदिर से लौट रहे थे, तभी हुई घटना

पीड़ित गजानंद सारंगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम उल्खर का रहने वाला है। उसने बताया कि वह अपने साथी हृदयानंद यादव और विरेंद्र सिदार के साथ बाइक से केलो विहार शिव मंदिर पूजा कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचा था।

पूजा के बाद शाम साढ़े 7 बजे तीनों बाइक से मिट्ठू मुड़ा जा रहे थे। इसी दौरान जूटमिल रोड पर एक स्कूटी सवार बिना सिग्नल दिए कुली लाइन की ओर मुड़ा। इससे उनकी बाइक स्कूटी से टकरा गई।

शराब के लिए रुपए मांगने का आरोप

पीड़ित ने बताया कि स्कूटी सवार दीपक सिंह और उसके साथी गाली-गलौज करने लगे। गजानंद चंद्रा ने गाली-गलौज करने से मना किया तो वहां बंटी, आकाश सिंह, कृष्णा, सत्येन्द्र सिंह, दीपक और करन चौहान आकर शराब के लिए रुपए मांगने लगे।

5 हजार लूटने का आरोप

गजानंद ने रिपोर्ट में बताया कि जब उसने रुपए देने से मना किया तो दीपक सिंह ने जेब में रखे 5 हजार रुपए लूट लिए। इसके बाद लात-घूसों से उनकी जमकर पिटाई शुरू कर दी। इस दौरान गजानंद के दोस्तों ने बीच-बचाव किया, तो उन्हें भी मारा। इससे उनके सिर, हाथ, पैर में चोट पहुंची।

किसी तरह मामला शांत हुआ तो गजानंद ने जूटमिल थाने पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई। जहां पुलिस ने 6 आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज किया है और आगे की जांच में जुटी हुई है।

परिजन बोले- जबरन फंसा रहे

इस मामले में मनीष सिंह का आरोप है कि उसके भाई बंटी सिंह को जबरन आरोपी बनाया जा रहा है। जबकि वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि वह बीच-बचाव के लिए पहुंचा था। उसके एक हाथ में मोबाइल होने के साथ ही वह छोड़ो-छोड़ो कह रहा है। मनीष सिंह का कहना है कि इसके बावजूद बंटी सिंह के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया है। बता दें कि बंटी सिंह स्कूटी सवार युवक के साथ था।

मामले में जांच जारी- DSP

मामले में DSP सुशान्तो बनर्जी ने बताया कि शनिवार की रात को जूटमिल क्षेत्र में मारपीट का मामला सामने आया था। जिसमें प्रार्थी की रिपोर्ट पर FIR दर्ज की गई है। इस मामले में पुलिस जांच कर रही है। जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।