छत्तीसगढ़ के रामानुजगंज में पितृ पक्ष की नवमी तिथि पर कन्हर नदी तट पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी

Chhattisgarh Crimesछत्तीसगढ़ के रामानुजगंज में पितृ पक्ष की नवमी तिथि पर कन्हर नदी तट पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। उत्तरवाहिनी कन्हर नदी के तट पर स्थानीय और आसपास के गांवों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे।

स्थानीय मान्यताओं के अनुसार, कन्हर नदी का जल प्रवाह गंगा के समान उत्तर दिशा की ओर है। यह नदी उत्तर प्रदेश में सोन नदी से मिलकर अंततः गंगा में विलीन हो जाती है। इसलिए यहां गंगा के समान पुण्य फल की प्राप्ति मानी जाती है।

तट पर किया पिंडदान और तर्पण

पितृ पक्ष के पहले दिन से ही श्रद्धालुओं का आना जारी है। नवमी तिथि पर श्रद्धालुओं की संख्या में विशेष वृद्धि देखी गई। मां महामाया मंदिर के पुजारी जितेंद्र पांडेय और नरेंद्र मिश्रा विधिवत पिंडदान और तर्पण करवा रहे हैं।

व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम

श्रद्धालु वैदिक मंत्रोच्चार के साथ अपने पितरों की आत्मा की शांति के लिए आहुति दे रहे हैं। स्थानीय प्रशासन ने सुरक्षा और व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए हैं।

साफ-सफाई और भीड़ नियंत्रण पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। पितृ पक्ष के दौरान रामानुजगंज आध्यात्मिक केंद्र बन गया है।