राजनांदगांव पुलिस ने 89 गुम मोबाइल फोन को बरामद कर उनके मालिकों को वापस लौटाया है। एसपी मोहित गर्ग के निर्देश पर चलाए गए इस अभियान में सभी थाना और चौकी प्रभारियों ने CEIR पोर्टल की मदद से मोबाइल खोजे।
12 जुलाई को एसपी मोहित गर्ग ने मोबाइल मालिकों को उनके फोन सौंपे। उन्होंने कहा कि मोबाइल में महत्वपूर्ण दस्तावेज, बैंक खाते की जानकारी, फोटो और बिजनेस सॉफ्टवेयर जैसा कीमती डेटा होता है। गलत हाथों में पड़ने पर इसका दुरुपयोग हो सकता है।
एसपी ने लोगों को सलाह दी कि मोबाइल गुम होने पर तुरंत सिम बंद करवाएं। फोन में सेफ्टी फीचर्स को एक्टिव रखें और ‘फाइंड माई डिवाइस’ जैसे ऐप इंस्टॉल करें। फोन में पासवर्ड लगाएं और अनजान व्यक्तियों को इस्तेमाल न करने दें।
अलग-अलग थानों से फोन बरामद
बसंतपुर पुलिस ने निरीक्षक एमन साहू के नेतृत्व में सबसे अधिक 30 मोबाइल बरामद किए। कोतवाली थाने ने 25, सोमनी और डोंगरगढ़ थाने ने 4-4, घुमका थाने ने 2, बागनदी थाने ने 3, छुरिया थाने ने 5, डोंगरगांव थाने ने 6, गैंदाटोला थाने ने 5 और साइबर सेल ने 5 मोबाइल बरामद किए। ये मोबाइल छत्तीसगढ़ और अन्य राज्यों से बरामद किए गए।
राजनांदगांव पुलिस की अपील
पुलिस ने लोगों से अपील की है कि मिले हुए मोबाइल को नजदीकी थाने या साइबर सेल में जमा करें क्योंकि दूसरों का मोबाइल इस्तेमाल करना अपराध है।
यदि आपका मोबाइल गुम या चोरी हो जाने पर तत्काल आप अपने नजदीकी थाना जाकर गुम मोबाइल का शिकायत CEIR पोर्टल में दर्ज कराये। गुम मोबाईल का आवेदन, आधार कार्ड और मोबाईल के बिल सीईआईआर पोर्टल पर स्वंय भी सबमिट कर ब्लॉक कर सकते है।