छत्तीसगढ़ के सक्ती जिले में सोमवार को शराब पीने से 2 युवक की जान चली गई

Chhattisgarh Crimesछत्तीसगढ़ के सक्ती जिले में सोमवार को शराब पीने से 2 युवक की जान चली गई। शराब पीने के बाद दोनों बेहोश हो गए। उन्हें अस्पताल ले जाया गया। जहां इलाज के आधे घंटे के अंदर दोनों की मौत हो गई। मामला बिर्रा थाना क्षेत्र का है।

इससे पहले बिलासपुर में जहरीली महुआ शराब पीने से सरपंच के भाई समेत 7 लोगों की मौत हो गई थी। जांजगीर-चांपा में अंग्रेजी शराब और महुआ शराब मिलाकर पीने से 2 दोस्त की जान गई थी। जबकि कोरबा में 3 लोगों की जान चली गई थी।

केस- 1

पहला मामला सक्ती जिले के करही गांव का है। जानकारी के मुताबिक, मनोज कश्यप और सूरज यादव दोपहर करीब 12 बजे दोनों युवक बेहोशी की हालत में मिले। आसपास के लोगों ने परिजन को इसकी जानकारी दी।

मौके पर पहुंचे परिजन इलाज के लिए दोनों को फौरन सारंगढ़ के एक अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां इलाज के आधे घंटे की भीतर ही दोनों युवकों की मौत हो गई। मामले की सूचना मिलते ही सारंगढ़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली।

सारंगढ़ ने जीरो में मर्ग कायम किया

पुलिस ने दोनों शवों का पंचनामा कर पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया है और जीरो में मर्ग कायम कर केस की डायरी बिर्रा थाना पुलिस को ट्रांसफर कर दिया। पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का सही कारण स्पष्ट हो पाएगा। हालांकि, अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया कि युवकों ने आखिर कहां से शराब खरीदी थी।

सारंगढ़ थाना प्रभारी कामिल हक ने बताया कि दोनों शवों का पीएम किया जा रहा है। रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारण का खुलासा होगा। लेकिन अभी प्राथमिक जांच में यह पता चला है कि शराब पीने के बाद दोनों की तबीयत बिगड़ी थी। इसके बाद मौत हुई है। दोनों करही गांव जिला सक्ती के रहने वाले हैं ।