रायपुर के आदित्य फॅार्म हाउस में लेटनाइट पार्टी का आयोजन कर संदिग्ध गतिविधियों को अंजाम देने वाले कारोबारियों पर आबकारी और पुलिस ने सख्ती करना शुरू कर दिया है। रविवार देर रात वीआईपी रोड स्थित निजी फॉर्म हाउस में हुक्का-शराब पार्टी कर रहे युवकों को पकड़ा गया है।
पहली कार्रवाई आबकारी विभाग ने की। सहायक जिला आबकारी अधिकारी आशीष कुमार सिंह ने बताया कि, आरोपियों से 14 ब्लाक लीटर अंग्रेजी शराब को आबकारी अफसरों ने जब्त किया है। इस कार्रवाई के दौरान टीम में डीडी पटेल, विवेक श्रीवास्तव, अविनाथ थुल शामिल थे।
आबकारी अफसरों की कार्रवाई के बाद रात डेढ़ बजे पुलिस की टीम पहुंची। पुलिसकर्मी जांच करने के लिए अंदर जाने लगे तो फॉर्म हाउस में मौजूद युवकों और पुलिसकर्मियों के बीच धक्का मुक्की और मारपीट भी हो गई। पुलिस मामले में दो अलग-अलग एफआईआर की है।
पहली एफआईआर अवैध रूप से हुक्का पिलाने पर और दूसरी एफआईआर पुलिसकर्मियों से मारपीट करने पर दर्ज हुई है। एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।
निजी फॉर्म में चल रही थी पार्टी
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, वीआईपी रोड स्थित आदित्य फॉर्म हाउस में छापेमारी कर नशे की पार्टी का भंडाफोड़ किया है। यहां फैमिली पार्टी में नशे के सेवन और खुलेआम शराब-हुक्का पार्टी का आयोजन हो रहा था। पुलिस की रेड के दौरान वहां मौजूद लोग नशे में धुत्त पाए गए। पार्टी में शामिल लोग छत्तीसगढ़ और दूसरे राज्यों के थे।
पुलिस ने फॉर्म से विदेशी शराब की बोतलें और बड़ी संख्या में हुक्का पॉट जब्त किया है। रेड मारने वाले अफसरों ने नशीली सामग्रियों के सेवन की आशंका भी जताई है। पार्टी का आयोजन कराने वाले युवकों से पूछताछ की जा रही है।
आबकारी विभाग ने विदेशी शराब किया जब्त
रायपुर जिला आबकारी विभाग ने आदित्य फॉर्म हाउस में छापेमारी कर आरोपी प्रलय सोना को गिरफ्तार किया है। उसके कब्ज़े से 2 बोतल डबल ब्लैक लेबल, 3 बोतल ब्लैक लेबल, 4 बोतल वोडका और 12 कैन बीयर कुल 14 ब्लाक लीटर शराब जब्त की गई। जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 36,320 आंकी गई है।