बलरामपुर में पदस्थ SDOP याकूब मेनन पर रेप का आरोप लगा

Chhattisgarh Crimesबलरामपुर में पदस्थ SDOP याकूब मेनन पर रेप का आरोप लगा है। पीड़िता ने आरोप लगाया कि रायपुर के एक मकान में याकूब ने उसका रेप किया और उसके अश्लील वीडियो बना लिए। शिकायत के बाद SDOP के खिलाफ सरगुजा महिला थाना में जीरो पर FIR दर्ज हुई है।

पीड़िता के मुताबिक, याकूब मेनन जब रायपुर में पोस्टेड था, तब वह उसके घर में किराए के मकान से रहती थी, तभी उसने यह कृत्य किया। उसके बाद उसकी बलरामपुर में पोस्टिंग हो गई।

जिसके बाद वह अश्लील वीडियो भेजकर उसे बलरामपुर बुलाता था। शिकायत के बाद रायपुर पुलिस ने कार्रवाई नहीं की तो पीड़िता ने सरगुजा IG से मामले की शिकायत की। IG दीपक कुमार झा के निर्देश पर FIR हुआ है।

SI से TI..फिर SDOP बना मेनन

जानकारी के मुताबिक, याकूब मेनन (50 साल) सन 1998 में SI बना था। प्रमोट होकर TI बना, फिर प्रमोट होकर SDOP बना है। बलरामपुर में 2 साल से पदस्थ है। मूलत भिलाई के रहने वाले है। रायपुर टिकरापारा में TI के पद पर पदस्थ रह चुके है।

अश्लील वीडियो भेज ब्लैकमेल करता था – पीड़िता

पीड़िता ने बताया कि वह रायपुर के टिकरापारा में SDOP याकूब मेनन के मकान में किराए से रहती थी। आरोप है कि याकूब मेनन ने महिला का रेप किया और अश्लील वीडियो बनाकर उसे ब्लैकमेल किया। पीड़िता याकूब मेनन के बलरामपुर जिले में पदस्थ रहने के दौरान भी आती-जाती थी।

पीड़िता ने मामले की शिकायत रायपुर पुलिस से की, लेकिन FIR दर्ज नहीं की गई तो पीड़िता बलरामपुर पहुंची। बलरामपुर पुलिस ने भी महिला की शिकायत पर FIR दर्ज नहीं की तो पीड़िता सरगुजा IG के पास शिकायत लेकर पहुंची।

अब आगे की जांच रायपुर पुलिस करेगी

सरगुजा IG दीपक कुमार झा ने बताया कि रायपुर की रहने वाली पीड़िता ने रेप की शिकायत की थी। सरगुजा के महिला थाने में शून्य पर अपराध दर्ज किया गया है और केस डायरी रायपुर भेज दी गई है। आगे की जांच रायपुर पुलिस करेगी।

ड्यूटी से गायब हैं SDOP याकूब मेनन

याकूब मेनन टीआई से प्रमोट होकर SDOP बनाए गए हैं। वर्तमान में वे बलरामपुर पुलिस अनुविभाग के SDOP हैं। शिकायत सामने आने के बाद पिछले तीन-चार दिनों से वे ड्यूटी पर नहीं पहुंचे हैं।