छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में शादी का झांसा देकर विवाहित महिला का शारीरिक शोषण करने का मामला सामने आया है। जहां आरोपी ने 6 साल तक उसने जबरन शारीरिक संबंध बनाए। इस दौरान महिला 4 माह की गर्भवती हुई तो आरोपी ने बच्चे को अपना मानने से इंकार कर दिया और शादी से साफ मना कर दिया।
मामला गुरूर थाना क्षेत्र का है। महिला की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पीड़िता ने थाने में लिखित शिकायत देकर आरोपी की करतूत बताई। जिसके बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की है।
जबरन शारीरिक संबंध बनाए
पीड़िता ने रिपोर्ट दर्ज कर बताया कि साल 2019 में आरोपी नीलकंठ यादव उर्फ नीलू यादव ने उसे शादी का वादा किया। इसी बहाने उसने जबरन शारीरिक संबंध बनाए और लगातार शोषण करता रहा। इस दौरान महिला चार माह की गर्भवती हुई तो आरोपी ने बच्चे को अपना मानने से इंकार कर दिया और शादी से साफ मना कर दिया।
न्यायिक हिरासत में भेजा जेल
महिला ने हिम्मत जुटाकर 14 सितंबर को गुरूर थाने में आवेदन दिया। गुरुर टीआई सुनील तिर्की ने बताया कि बीएनएस की धारा 69 के तहत प्रकरण दर्ज होने के बाद एसपी योगेश कुमार पटेल के निर्देश पर 15 सितंबर को आरोपी को उसके घर से गिरफ्तार किया गया। जहां से न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। आगे की कार्रवाई जारी है।