राजधानी रायपुर में कुछ असामाजिक तत्वों ने पत्रकार के साथ मारपीट की और उनकी कैमरा भी तोड़ दिया

Chhattisgarh Crimesराजधानी रायपुर में कुछ असामाजिक तत्वों ने पत्रकार के साथ मारपीट की और उनकी कैमरा भी तोड़ दिया। 12 जुलाई को एक इलेक्ट्रॉनिक चैनल के पत्रकार राघवेंद्र पांडे और उनके सहयोगी कैमरामैन प्रथम गुप्ता एक मारपीट के मामले में भावना नगर में रिपोर्टिंग करने गए थे।

रिपोर्टर जब एक पक्ष से बातचीत करके वापस लौट रहा था तो वहां मौजूद कुछ असामाजिक तत्वों ने उन पर हमला कर दिया। बदमाशों ने उन्हें अपना काम करने से रोका, फिर गाली गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी। मामला खम्हारडीह थाना क्षेत्र का है।

रायपुर प्रेस क्लब के पदाधिकारियों ने की शिकायत

इस मामले में रायपुर प्रेस क्लब के पदाधिकारियों समेत पत्रकारों ने SSP डॉ लाल उमेद सिंह को शिकायत दी हैं। जिसमें गुंडे-बदमाशों के खिलाफ सख्त एक्शन का मांग की गई हैं। बताया जा रहा है कि यह वारदात रिपोर्टिंग के दौरान की गई।

गुंडे बदमाशों की गिरफ्तारी की मांग

घटना सामने आने के बाद शहर भर के पत्रकारों में नाराजगी हैं। इस संबंध में रायपुर प्रेस क्लब के अध्यक्ष प्रफुल्ल ठाकुर, महासचिव वैभव पांडेय समेत दर्जनों पत्रकारों ने रायपुर SSP को शिकायत सौंपी हैं।

जिसमें आरोपियों की पहचान कर जल्द गिरफ्तारी की मांग की गई है। फिलहाल मामले में SSP ने सख्त एक्शन लेने का आश्वासन दिया है।