छत्तीसगढ़ के गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में सड़क हादसे में एक आईपीएफ जवान की मौत

Chhattisgarh Crimesछत्तीसगढ़ के गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में सड़क हादसे में एक आईपीएफ जवान की मौत हो गई। राम आसरे सरोज (36 साल) उत्तर प्रदेश के प्रयागराज के रहने वाले थे। 14 सितंबर की शाम वह अपनी ड्यूटी खत्म कर बाइक से खोंगसरा से पेंड्रारोड लौट रहे थे। तभी खोंगसरा-पेंड्रारोड मार्ग पर एक स्वराज माजदा वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में सिर पर चोट लगने से मौके पर ही उनकी जान चली गई। स्थानीय लोग और राहगीर उन्हें तुरंत अस्पताल ले गए। वहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

 

पेंड्रारोड आरपीएफ के अधिकारियों ने जवान को गार्ड ऑफ ऑनर देकर श्रद्धांजलि अर्पित की। उनका पार्थिव शरीर अंतिम संस्कार के लिए प्रयागराज स्थित गृहग्राम भेजा गया है।