सरगुजा जिले के सीतापुर में रविवार रात चंगाई सभा के आयोजन की सूचना पर हिंदू संगठनों ने आपत्ति दर्ज कराई तो पुलिस मौके पर पहुंची। हिंदू संगठन के युवाओं ने चंगाई सभा की आड़ में धर्म परिवर्तन कराने का आरोप लगाया। पुलिस ने चंगाई सभा कराने पहुंचे 6 लोगों को हिरासत में लिया है। इनमें बाहर से आए पास्टर भी शामिल हैं। पुलिस मामले में पूछताछ कर रही है। जानकारी के मुताबिक, सीतापुर नगर पंचायत क्षेत्र के उरांवपारा में रविवार शाम क्रिश्चियन समाज के पास्टर समेत कई लोगों ने चंगाई सभा का आयोजन किया था। चंगाई सभा में बड़ी संख्या में लोग पहुंचे थे। चंगाई सभा की सूचना मिलने पर हिंदू संगठन के युवक बड़ी संख्या में मौके पर पहुंचे। सूचना पर सीतापुर पुलिस मौके पर पहुंची। चंगाई सभा में पहुंचे बाहर के 6 लोगों को हिरासत में लिया। बीमारी ठीक करने का दावा
बताया गया है कि, चंगाई सभा में बीमार लोगों को ठीक करने का दावा किया जा रहा था। आयोजन में शामिल पास्टर और सहयोगी रायगढ़-जशपुर जिलों से पहुंचे थे। जब सभी को पुलिस ने हिरासत में लिया तो स्थानीय लोग बड़ी संख्या में थाने पहुंच गए। पुलिस ने लोगों का बयान भी दर्ज किया।
हिंदू संगठन के पदाधिकारी संकेत गुप्ता, दिव्य प्रकाश मिस्त्री, किशन उपाध्याय ने आरोप लगाया है कि, मौके पर धर्मांतरण करने के लिए लोगों का ब्रेन वास किया जा रहा था। लोगों को बीमारी ठीक करने के बहाने बुलाया गया था। झाड़फूंक और प्रार्थना सभा का आयोजन किया जा रहा था।
सीतापुर पुलिस फिलहाल मामले में जांच कर रही है। पुलिस ने फिलहाल कोई FIR दर्ज नहीं की है।