
छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में मध्यप्रदेश से नशीली दवाओं की सप्लाई की जा रही है। तस्करों के लिए ट्रेन सस्ता और सुलभ साधन बन गया है। पुलिस ने दो तस्कर को प्रतिबंधित कफ सिरप के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी कोटा क्षेत्र में युवकों को नशे का सामान बेचता है।
टीआई तोप सिंह नवरंग ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से क्षेत्र में मध्यप्रदेश के कटनी से नशे के सामानों की सप्लाई की जानकारी मिल रही थी। जिस पर पुलिस ने तस्कर को पकड़ने के लिए मुखबिर लगाया था। सोमवार को खबर मिली कि दो युवक कटनी से नशीली दवा लेकर ट्रेन से आ रहे हैं। दोनों कलमीटार स्टेशन पर उतरने वाले हैं। इस पर पुलिस की टीम ने कलमीटार स्टेशन के पास घेराबंदी की।
पुलिस को देखकर भागने लगे बदमाश
इस दौरान पुलिस ने अंडरब्रिज के पास युवकों को पकड़ने की योजना बनाई। लेकिन, तस्करों ने पुलिस वाहन को देख लिया, जिसके बाद दोनों युवक भागने का प्रयास करने लगे। हालांकि, पुलिस ने उन्हें दौड़ाकर दबोच लिया।
तस्करों के लिए ट्रेन सस्ता और सुलभ साधन
पुलिस ने जिन दो तस्कर को पकड़ा है वो नेवरा निवासी धरमदास यादव (30) और सुनील साहू (38) है। दोनों मध्यप्रदेश के कटनी से नशे का सामान लेकर आते हैं और आसपास के गांव के युवकों को बेचते हैं। तस्करों के लिए ट्रेन सस्ता और सुलभ साधन बन गया है।
जिसमें आसानी से वो नशे का सामान लेकर आ जाते हैं। आरोपी युवकों के पास से पुलिस ने 39 शीशी कफ सिरप बरामद किया है। उनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।