छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में एक हिस्ट्रीशीटर और हत्या के आरोपी युवक ने जमकर आतंक मचाया। बुलेट सवार बदमाश ने पहले कार के सामने अपनी गाड़ी अड़ा दी, फिर कार सवार युवक की पिटाई करते हुए उसे ओवर ब्रिज से नीचे फेंकने का प्रयास किया।
साथ ही उससे लूटपाट करने की कोशिश भी की। इस घटना के बाद पुलिस आरोपी को पकड़कर थाने लाई, जहां उसकी जमकर पिटाई की गई, जिसके बाद फटे कपड़ों में कान पकड़वाया। मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है।
दरअसल, रायपुर जिले के तिल्दा क्षेत्र के ग्राम बैकुंठ में रहने वाले दुर्गेश तिवारी प्राइवेट जॉब करता है। रविवार को वो अपने दोस्त सूर्यप्रकाश शाह, विवेक शाह को साथ लेकर कार से कोरबा जा रहा था। रात करीब 9.30 बजे उनकी कार महाराणा प्रताप चौक फ्लाई ओवर पर पहुंची थी। इसी दौरान बुलेट सवार युवक ने अपनी बाइक कार के सामने अड़ा दी।
कार सवार के साथ की मारपीट, ब्रिज से नीचे फेंकने की कोशिश
दुर्गेश ने उसे बाइक हटाने के लिए कहा तो युवक गुंडागर्दी करते हुए कार सवार युवक से मारपीट करने लगा। जिसके बाद उसे ब्रिज से नीचे फेंकने का प्रयास किया। इस दौरान उसने शराब पीने के लिए कार सवार से रुपए की डिमांड करने लगा। फिर उसके साथ लूटपाट करने की कोशिश भी की।
मौके पर पहुंची पुलिस से करने लगा हुज्जतबाजी
आसपास के लोगों ने इस घटना की जानकारी सिविल लाइन पुलिस को दी। खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। इस दौरान पता चला कि बुलेट सवार युवक सिरगिट्टा का रहने वाला आदतन अपराधी तारण निर्मलकर है। पुलिस ने उसे राहगीरों से रंगदारी वसूलने से मना किया, तब वह पुलिसकर्मियों से ही उलझ गया और हुज्जतबाजी करने लगा। किसी तरह पकड़कर पुलिसकर्मी उसे थाना लेकर पहुंचे।
थाने में भी किया हंगामा, पुलिसकर्मियों ने जमकर पिटाई
आरोपी तारण निर्मलकर के खिलाफ सिरगिट्टी थाने में हत्या का केस दर्ज है। उसने अपने भाई और दोस्तों के साथ मिलकर एक युवक की हत्या कर दी थी। बाद में आरोपी सागर जमानत पर जेल से छूट गया। थाने पहुंचने के बाद वो हंगामा करने लगा। उसकी हरकतों को देखकर पुलिसकर्मियों ने उसकी जमकर पिटाई की। जिसके बाद फटे कपड़ों में उसे कान पकड़वाया।