राजमिस्त्री को मजदूरी नहीं देने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार

Chhattisgarh Crimesछत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में जुलाई 2025 को मजदूरी नहीं मिलने से एक मजदूर ने आत्महत्या कर ली थी। इस मामले में 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। जो कि उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं। मामला सनावल थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के मुताबिक, जय गोविंद मानिकपुरी ग्राम सुंदरी का रहने वाला था। ठेकेदार रामचंद्र मानिकपुरी दो साल पहले मजदूरी के लिए झांसी (उप्र) ले गया था। जहां वह राजमिस्त्री का काम करता था। करीब 1 लाख रुपए की मजदूरी रामचंद्र ने नहीं दी।

मजदूरी मांगने पर डांटकर भगाया

जब जय गोविंद ने मजदूरी मांगी तो उसने यह कहकर भगा दिया कि मैं तुम्हारा मजदूरी का पूरा पैसा दे चुका हूं मेरे पास कोई पैसा देने के लिए नहीं बचा है। 30 जुलाई को जय गोविंद जब अपने भाई की बाइक से लौट रहा था, तब रामचंद्र के अन्य मजदूरों ने उसे रोक लिया।

बाकी मजदूरों ने रख ली थी बाइक

रामचंद्र ने फोन पर मजदूरों से कहा कि उनका पैसा जय गोविंद देगा, नहीं तो उसकी बाइक रख लें। मजदूरों ने बाइक छीन ली। जब जय गोविंद मदद के लिए रामशरण के पास गया, तो उन्होंने झगड़ा किया। अगले दिन रामशरण ने जय गोविंद के घर जाकर उसे जान से मारने की धमकी दी।

मानसिक और आर्थिक दबाव से परेशान होकर की खुदकुशी

मानसिक और आर्थिक दबाव से परेशान होकर जय गोविंद ने 31 जुलाई की रात से 1 अगस्त के बीच फांसी लगाकर जान दे दी। इस पूरे मामले में मंगलवा को पुलिस ने ठेकेदार रामचंद्र मानिकपुरी (32) और उनके पिता रामशरण मानिकपुरी (65) को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया। जहां से उन्हें न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।