जांजगीर चांपा जिले में ठगी का आरोपी 10 साल बाद पकड़ाया है। 2 आरोपियों ने युवक को पोस्ट ऑफिस में बाबू पद पर नौकरी लगवाने का झांसा दिया था। दोनों ने मंत्रालय में अपनी पहुंच होने का दावा करते हुए 70 हजार रुपए ले लिए थे।
मामला अकलतरा थाना क्षेत्र का है। आरोपी धनिश डेनियल (50) को उसके अकलतरा स्थित घर से पकड़ा गया है। इस मामले में एक अन्य आरोपी दीपक तांडी पहले ही जेल में है।
पोस्ट ऑफिस में बाबू पद का ऑफर दिया था
थाना प्रभारी मणिकांत पाण्डेय के अनुसार, पीड़िता कांति विश्वास ने 28 फरवरी 2016 को शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत में बताया गया कि 20 अप्रैल 2015 को आरोपी दीपक तांडी और धनिश डेनियल ने पोस्ट ऑफिस में बाबू पद पर नौकरी लगवाने का वादा किया।
ठगी का एहसास होने पर थाने पहुंचा
कुछ महीनों तक नौकरी नहीं लगने और पैसे वापस मांगने पर आरोपियों ने टालमटोल की। इसके बाद पीड़िता को ठगी का एहसास हुआ और उसने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामले की जांच शुरू की और दीपक तांडी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
एक आरोपी पहले ही पकड़ाया
मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने अकलतरा में दबिश देकर फरार चल रहे धनिश डेनियल को पकड़ा। पूछताछ में उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया। पुलिस ने उसके पास से 1000 रुपए बरामद किए हैं। आरोपी को धारा 420, 34 IPC के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।