छत्तीसगढ़ के धमतरी में मंगलवार सुबह एक युवती की लाश मुख्य नहर में मिली। मृतका की पहचान विंध्यवासिनी वार्ड निवासी 24 वर्षीय सोनल राव साळुंके के रूप में हुई है। वह एक टोस्ट फैक्ट्री में काम करती थी। वहीं अब पुलिस हत्या या आत्महत्या में उलझी हुई है।
मामला अर्जुनी थाना क्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक, ग्राम संबलपुर बोड़रा की मुख्य नहर में ग्रामीणों ने लाल रंग की सलवार कुर्ती पहने एक लाश को तैरते हुए देखा। उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लाश को नहर से बाहर निकलवाया।
सोशल मीडिया पर डाला गया फोटो
लाश की पहचान में काफी समय लगा। सोशल मीडिया पर फोटो वायरल होने के बाद थानों में दर्ज गुमशुदगी की रिपोर्ट के आधार पर परिजनों को बुलाया गया। परिजनों ने लाश की पहचान की। युवती पिछले दो दिनों से लापता थी। इसकी रिपोर्ट कोतवाली थाने में दर्ज थी।
हत्या या आत्महत्या की जांच
पुलिस अब यह जांच कर रही है कि युवती ने आत्महत्या की या फिर किसी अन्य कारण से नहर में गिरी। यह भी पता लगाया जा रहा है कि वह कहां और कैसे डूबी। शव को पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।