मुंगेली जिले में बिजली का काम करवाने के बाद पैसे को लेकर जानलेवा हमला हुआ

Chhattisgarh Crimesमुंगेली जिले में बिजली का काम करवाने के बाद पैसे को लेकर जानलेवा हमला हुआ है। पडियाईन गांव में एक बुजुर्ग ने बिजली के काम के लिए 2 इलेक्ट्रिशियन को बुलाया था। काम के बाद पैसे को लेकर दोनों आरोपियों ने बुजुर्ग के सिर पर डंडा मार दिया।

मामला पथरिया थाना क्षेत्र का है। पीड़ित की बहू ने थाने में शिकायत दर्ज कराई। घटना 10 सितंबर की है। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है। उनके कब्जे से बाइक और बांस का डंडा भी जब्त किया।

बिजली का काम करने घर आए थे

घटना के संबंध में पीड़ित चंदूलाल रात्रे की बहू सविता रात्रे ने 12 सितंबर को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। शिकायत के अनुसार, चंदूलाल ने दिलहरण साहू और मिलाप उर्फ मिथुन साहू को घर पर बिजली का काम करने के लिए बुलाया था। शाम 6 बजे तीनों पथरिया के लिए निकले।

रात 9-10 बजे के बीच गांव के पंच का फोन आया कि चंदूलाल जरेली के पास घायल अवस्था में पड़े हैं। उन्हें एंबुलेंस से पहले पथरिया अस्पताल ले जाया गया। फिर मुंगेली जिला अस्पताल और वहां से बिलासपुर के आर.बी. अस्पताल में भर्ती कराया गया।

पुलिस जांच में पता चला कि आरोपियों ने मिलकर बांस के डंडे से चंदूलाल के सिर पर वार किया। एसपी भोजराम पटेल के निर्देश पर पुलिस ने दोनों आरोपियों दिलहरण साहू (61 साल) और मिलाप राम उर्फ मिथुन साहू (39 साल) को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।