रायपुर-राजिम मेमू पैसेंजर 18 सितंबर से शुरू

Chhattisgarh Crimesदक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए नई रेल सेवा शुरू करने का निर्णय लिया है। अब रायपुर से सीधे राजिम तक ट्रेन सुविधा उपलब्ध होगी। 18 सितंबर से 68766/68767 रायपुर-राजिम-रायपुर मेमू पैसेंजर ट्रेन की शुरुआत की जा रही है।

यह ट्रेन रोजाना दोनों ओर से परिचालित होगी, जिससे राजिम और रायपुर के बीच आना-जाना आसान होगा। रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, रायपुर से राजिम रोजाना 2 हजार लोग यात्रा करते हुए। इस ट्रेन के शुरू होने से उन्हें राहत मिलेगी।

रेल प्रशासन ने बताया कि अब तक 68760/68761 और 68762/68763 रायपुर-अभनपुर-रायपुर मेमू पैसेंजर ट्रेनें चल रही थीं। यात्रियों की बढ़ती मांग को देखते हुए इसका परिचालन राजिम तक बढ़ाया जा रहा है।

इसके साथ ही नई स्पेशल ट्रेन 06767 राजिम-रायपुर मेमू पैसेंजर सेवा का शुभारंभ 18 सितंबर को राजिम रेलवे स्टेशन से किया जाएगा। अगले दिन यानी 19 सितंबर से यह सेवा नियमित समय-सारणी पर चलेगी।

अन्य रूटों पर भी विस्तार की संभावना

नई ट्रेन में कुल 8 कोच होंगे, जिनमें 6 सामान्य श्रेणी और 2 पावर कार (मशीनरी से सुसज्जित डिब्बे) शामिल हैं। यह ट्रेन दैनिक संचालन में रायपुर और राजिम के बीच यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए बड़ा सहारा बनेगी।

खासकर कामकाजी लोगों और स्टूडेंट्स को सीधा लाभ मिलेगा, जिन्हें पहले रायपुर से राजिम पहुंचने में अतिरिक्त साधनों पर निर्भर रहना पड़ता था।

रेलवे अधिकारियों ने बताया कि इस सेवा के शुरू होने से न सिर्फ यात्री सुविधाओं में बढ़ोतरी होगी, बल्कि राजिम क्षेत्र के लोगों को राजधानी रायपुर से बेहतर कनेक्टिविटी भी मिलेगी।

रेलवे का कहना है कि आने वाले समय में मांग और सुविधा के अनुसार अन्य रूटों पर भी विस्तार की संभावना है।