छत्तीसगढ़ के गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में भालू ने एक महिला पर हमला कर दिया। पिपरिया गांव में बुधवार (17 सितंबर) सुबह प्रेमवती अपने पति के साथ खेत में काम कर रही थी। इस दौरान भालू ने अचानक अटैक कर दिया।
मामला मरवाही वन मंडल क्षेत्र का है। हमले में प्रेमवती के पैर, कमर और कूल्हे में चोटें आई हैं। महिला की चीख सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों ने साहस दिखाते हुए भालू को जंगल की ओर खदेड़ दिया।
इलाके में डर का माहौल
वन विभाग की टीम और एम्बुलेंस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची। घायल महिला को प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल ले जाया गया।
वर्तमान में प्रेमवती का अस्पताल में इलाज चल रहा है। वन विभाग ने क्षेत्र में निगरानी बढ़ा दी है। इस घटना के बाद से ग्रामीणों में डर का माहौल है।
9 सिंतबर को युवक के पेट पर भालू का हमला
इससे पहले 9 सितंबर को मरवाही क्षेत्र में भालू ने एक युवक पर हमला कर दिया था। दानीकुंडी निवासी मोहन यादव अपने खेत की ओर गया था। इस दौरान भालू ने उस पर हमला कर दिया। हमले में युवक के पेट और चेहरे पर गंभीर चोटें आईं।