छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में एक युवक ने दूसरे व्यक्ति की बाइक का नंबर प्लेट अपनी स्कूटी पर लगाकर कई बार ट्रैफिक सिग्नल तोड़ा

Chhattisgarh Crimesछत्तीसगढ़ के बिलासपुर में एक युवक ने दूसरे व्यक्ति की बाइक का नंबर प्लेट अपनी स्कूटी पर लगाकर कई बार ट्रैफिक सिग्नल तोड़ा। इस मामले में सिविल लाइन पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है।

अन्नपूर्णा कॉलोनी, गणेश नगर निवासी ज्योत्सना पाल ने बताया कि बेटे अनुदीप पाल के नाम पर बाइक खरीदी है। मार्च 2024 में उन्हें तीन सवारी का चालान मिला। उन्होंने जुर्माना भर दिया। चालान में दिखाई गई फोटो में बेटे की बाइक का नंबर एक स्कूटी पर लिखा हुआ था। कार्रवाई से बचने के लिए उन्होंने जुर्माना भर दिया।

लगातार चालान आने से परेशान होकर पहुंचे आईटीएमएस कार्यालय

इसके बाद नवंबर 2024 से जून 2025 तक लगातार चालान आने से परेशान होकर वे बेटे के साथ आईटीएमएस कार्यालय पहुंचे। जांच में पता चला कि अमेरी निवासी सुमीत बंजारे ने अपनी स्कूटी पर उनकी बाइक का नंबर लगा रखा था।

सीसीटीवी फुटेज से आरोपी की पहचान

ट्रैफिक सिग्नल पर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज से आरोपी की पहचान हुई। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।