मिली जानकारी के मुताबिक, बजरंग दल ने रायपुरा स्थित डिपरापारा में पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया था। इस दौरान वहां मौजूद एक नाबालिग के साथ किसी बात पर उन्होंने मारपीट कर दी। नाबालिग ने पास ही बस्ती से अपने साथियों को बुला लिया। फिर उन्होंने बजरंग दल के कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट शुरू कर दी।
दोनों पक्ष पहुंचा पुलिस थाने
इस घटना की सूचना मिलते ही डीडीनगर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। मामले को शांत कराया गया। इसके बाद दोनों पक्ष डीडीनगर थाने पहुंच गए। फिलहाल इस मामले में पुलिस दोनों पक्षों से पूछताछ कर रही है। खबर लिखे जाने तक कोई एफआईआर दर्ज नहीं हुई है।