प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर राज्य की कानून व्यवस्था, शिवा सट्टा एप, नकली शराब और खाद संकट को लेकर प्रदेश सरकार पर तीखे सवाल दागे

Chhattisgarh Crimesप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर राज्य की कानून व्यवस्था, शिवा सट्टा एप, नकली शराब और खाद संकट को लेकर प्रदेश सरकार पर तीखे सवाल दागे। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में भाजपा की डबल इंजन सरकार पूरी तरह फेल हो चुकी है और जनप्रतिनिधियों पर हो रहे हमले इसी असंतोष का नतीजा है।

भाजपा विधायक गुरु खुशवंत सिंह के काफिले पर हुए पथराव की घटना पर बैज ने कहा, वे सुरक्षित हैं। हम ईश्वर से प्रार्थना करते हैं वे सुरक्षित ही रहे। लेकिन उनकी गाड़ी पर हुआ पथराव और पिछले 2 दिनों में केंद्रीय मंत्री तोखन साहू और उपमुख्यमंत्री अरुण साव के काफिलों को ग्रामीणों द्वारा रोके जाने की घटनाएं दर्शाती है कि प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह चरमरा चुकी है। प्रदेश में जनप्रतिनिधियों की सुरक्षा खतरे में है। जनता का आक्रोश सरकार की नाकामी का सबूत है।

सरकार के संरक्षण में चल रही है सट्टेबाजी

दीपक बैज ने कहा कि महादेव ऐप के बाद अब शिवा सट्टा ऐप सरकार के संरक्षण में चलाया जा रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि खैरागढ़ में 20 करोड़ रुपए के लेनदेन का मामला सामने आया है और पूरे प्रदेश में युवाओं को लूटा जा रहा है। सरकार बताए कि कमीशन किसे जा रहा है?

महादेव ऐप के सरगना आज भी बाहर हैं, उन्हें भारत कब लाया जाएगा। सरकार की ओर से पहले दावा किया जा रहा था कि उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है, लेकिन इसके बावजूद महादेव सट्टा रैकेट लगातार सक्रिय बना हुआ है। बैज ने कहा कि सरकार और सटोरियों की सांठगांठ से प्रदेश के लोगों की गाढ़ी कमाई लूटी जा रही है। अब एक नए ऐप के जरिए जनता को लूटने का काम शुरू हो गया है।

नकली शराब बेची जा रही

पीसीसी अध्यक्ष बैज ने सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि प्रदेश में नकली शराब जोरों पर बिक रही है। प्रदेश में पूरी शराब दुकान सरकार चला रही है और पूरे प्रदेश में नकली शराब दुकान गली-गली शराब बिक रही है।

नकली होलोग्राम से शराब बेची रही है, सरगुजा क्षेत्र में कुछ दिनों पहले मामला सामने आया था। इसी तरह से कल अभनपुर क्षेत्र में नकली शराब बेचने का मामला सामने आया है। मुख्यमंत्री का यह विभाग है और मुख्यमंत्री ही चुप क्यों हैं। क्या अब नकली शराब बिक्री की जांच ED, CBI इनकम टैक्स या EOW करेगी। बैज ने कहा कि नकली शराब परोसकर छत्तीसगढ़ की जनता को जहर देने का काम सरकार कर रही है।

झूठे विज्ञापन से किसानों को गुमराह कर रही सरकार

बैज ने खाद की किल्लत को लेकर कहा कि सरकार को यह सार्वजनिक करना चाहिए कि किन-किन सोसायटी में कितनी खाद उपलब्ध है। उन्होंने कहा कि सरकार ने दावा कर रही है कि खाद की कोई कमी नहीं है, ऐसे में सरकार को आंकडे़ सार्वजनिक करने चाहिए। लेकिन सरकार किसानों को गुमराह करने के लिए विज्ञापन बाजी कर रही है।

दीपक बैज ने कहा कि 2 दिन पहले 11 तारीख को सरकार ने नैनो खाद को लेकर विज्ञापन जारी किए, लेकिन “खाद आखिर है कहां?” इस तरह से सरकार प्रदेश के किसानों के साथ धोखा कर रही है और झूठे विज्ञापन और इश्तिहार देकर प्रदेश की जनता और किसानों को गुमराह करने का काम किया जा रहा है।