रायपुर में एक नाबालिग को भागकर शादी करने के मामले में विवाद हुआ

Chhattisgarh Crimesरायपुर में एक नाबालिग को भागकर शादी करने के मामले में विवाद हुआ है। युवक के पिता ने नाबालिग पर एयरगन से फायरिंग की है। इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को हिरासत में लिया है। जिसमें युवक, उसके पिता और एक दोस्त शामिल है। यह पूरा मामला टिकरापारा थाना क्षेत्र का है।

टिकरापारा थाना प्रभारी विनय सिंह से मिली जानकारी के मुताबिक, किशोर गाईंन नाम के एक युवक ने साल 2024 में एक नाबालिग से भाग कर शादी कर ली थी। इसके बाद युवक और युवती के परिवार के बीच लगातार तनाव बना हुआ था। युवक जब नाबालिग युवती के साथ वापस घर पहुंचा। तो दोनों के घर वालों के बीच विवाद हो गया।

युवक के पिता ने की एयरगन से फायरिंग

दोनों परिवार के बीच विवाद के दौरान किशोर के पिता कन्हैया गाईंन ने घर पर रखी एयरगन से फायरिंग कर दी। इस घटना में नाबालिग के पीठ में चोटें आई हैं। जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल इस मामले में टिकरापारा पुलिस ने युवक, उसके पिता और विवाद में शामिल एक अन्य दोस्त को गिरफ्तार किया है।