कोरबा जिले के तनेरा गांव में जंगली हाथी के हमले से एक किसान की मौत हो गई। घटना रविवार रात की है। मृतक की पहचान 35 वर्षीय धन सिंह गोड के रूप में हुई है। वह अपने पिता मोहन सिंह के साथ खेती का काम करता था और परिवार का कमाऊ बेटा था।
हाथी देर रात अचानक गांव में घुस आया। धन सिंह को हाथी की मौजूदगी का पता नहीं चला और सामना होते ही हाथी ने उसे कुचल दिया। ग्रामीणों ने तुरंत वन विभाग को सूचना दी। वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और काफी प्रयास के बाद हाथी को जंगल की ओर खदेड़ा।
हाथी से दूर रहने की हिदायत
पसान रेंजर मनीष सिंह ने बताया कि यह हाथी अपने झुंड से अलग हो गया है। झुंड से अलग हाथी अधिक हिंसक और आक्रामक हो जाते हैं। वन विभाग लगातार मुनादी करा रहा है। ग्रामीणों को हाथी से दूर रहने और उसके साथ छेड़छाड़ न करने की हिदायत दी जा रही है।
ग्रामीणों का कहना है कि हाथी उनकी फसलों और मकानों को नुकसान पहुंचा रहे हैं। इससे उन्हें रात भर जागना पड़ता है। उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर प्रशासन ने तुरंत कदम नहीं उठाए तो वे गांव छोड़ने को मजबूर होंगे। मृतक के परिवार को राज्य सरकार की ओर से 25 हजार रुपए की तत्काल सहायता राशि दी गई है।
कोरबा जिले में 54 हाथियों का झुंड है। इनकी वजह से 85 से ज्यादा गांव प्रभावित हैं। वन विभाग नुकसान हुई फसलों का सर्वे कर रहा है।
नहर में मिली अज्ञात युवती की लाश
वहीं, कोरबा के उरगा थाना क्षेत्र के कनकी गांव में रविवार को नहर में एक युवती का शव मिला। कनकी पुल से करीब 300 मीटर दूर मिली युवती की उम्र लगभग 20 साल है। मृतका ने काली जींस और काला टॉप पहन रखा था। शव काफी हद तक गल गया है।
पुलिस का अनुमान है कि युवती की मौत को 24 घंटे से अधिक समय हो चुका है। पुलिस ने शव की पहचान के लिए जिले की सभी थाना-चौकियों से संपर्क किया है।
सिटी कोतवाली में दर्ज एक गुमशुदगी रिपोर्ट के अनुसार, सफाईकर्मी राजा सकतेल की 14 वर्षीय बेटी दामिनी 19 सितंबर से लापता है। परिजनों को शव दिखाया गया, लेकिन उन्होंने अपनी बेटी की पहचान नहीं की।
कोरबा सीएसपी भूषण एक्का के अनुसार, युवती की पहचान के लिए व्हाट्सएप ग्रुप के जरिए सूचना प्रसारित की गई है। आसपास के गांवों में मुनादी भी कराई जा रही है। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि मौत हादसा है या कोई अन्य कारण है।
पुलिस ने पंचनामा कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। वहीं, कोतवाली पुलिस लापता दामिनी की तलाश में भी जुटी हुई है।