शारदीय नवरात्रि..11 हजार दीयों से अरपा नदी की आरती

Chhattisgarh Crimesबिलासपुर में शारदीय नवरात्रि के पहले दिन से हर तरफ भक्ति मय माहौल देखने को मिला। अरपा नदी के तट पर 11 हजार दीयें जलाकर आरती की गई। इस दौरान लोगों ने नदी को संरक्षित करने का संकल्प भी लिया। आरती के बाद रिवर व्यू अरपा के जयकारों से गूंज उठा।

22 सितंबर की रात अरपा तट दीयों की रोशनी से जगमगा रहा था। इस आरती के ड्रोन VIDEO में शहर की सुंदरता देखते ही बन रही है। वहीं, आज से गरबा और रास डांडिया की धूम देखने को मिलेगी। सेलिब्रेटी संग युवा थिरकेंगे।

नवरात्र पर्व पर इस बार रास डांडिया में शहरवासियों का खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। मंगलवार से अलग-अलग जगहों पर गरबा और डांडिया की धूम मचेगी। आयोजन को लेकर युवाओं में खासा उत्साह है।

अलग-अलग ट्रेडिशनल ड्रेस में पहुंचे लोग

अरपा अर्पण महा अभियान समिति ने लोगों के मन में अरपा के प्रति प्रेम जगाने और उसे संवारने के लिए ये पहल की है। समिति सदस्यों की ओर से नवरात्र के पहले दिन हर साल अरपा मैया की आरती की जा रही है।

22 सितंबर की शाम रिवर व्यू रोड स्थित चौपाटी में हजारों दीये सजाकर आरती की गई। जिसमें शहर की युवतियों के साथ महिलाएं लाल-पीले सूट और साड़ियों में मौजूद रहीं। वहीं, युवक सफेद-लाल कुर्ता-धोती व पायजामा पहनकर पहुंचे।

भक्तिमय गीतों से शुरू हुआ आयोजन

इस दौरान लोग अपने-अपने हाथ पर दीये सजाकर रिवर रोड पहुंचे। यहां समिति की ओर से देवी गीतों का आयोजन किया गया। वहीं, गंगा आरती की तरह 11 वेद पाठी पंडित मंच पर विराजमान थे, जिन्होंने वैदिक मंत्रोचार के साथ 51 जोड़ा परिवारों और सदस्यों को विधि-विधान से पूजा अर्चना कराई। इससे रिवर व्यू रोड का माहौल भक्तिमय हो गया।

अरपा के तट पर दीयों के साथ आकर्षक लाइटिंग का नजारा

अरपा अर्पण महा अभियान समिति के संयोजक श्याम मोहन दुबे ने बताया कि भक्तिपूर्ण माहौल में समिति के लोगों के साथ ही बड़ी संख्या में शहरवासियों ने भी दीप जलाए। दूसरी तरफ अरपा तट पर आदर्श दुर्गाउत्सव व समिति के स्वर्ण जयंती के अवसर पर विशाल पंडाल बनाया गया है, जहां आकर्षक लाइटिंग से सजावट की गई है।

इस आयोजन में हनुमान चालीसा का पाठ हुआ। जिसके बाद करीब 35 मिनट तक बिना रुके श्रद्धालुओं ने अरपा मैया की महाआरती की। इस अवसर पर भक्तिमय वातावरण में अरपा मैया के जयकारे गूंजते रहे।