गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में पशु तस्करी का मामला सामने आया है। मरवाही पुलिस ने मध्य प्रदेश के एक अंतरराज्यीय पशु तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपी सियाराम साहू (33) अनूपपुर जिले के कटकोना का रहने वाला है।
30 जुलाई को पेंड्रा क्षेत्र में मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने बिना दस्तावेज मवेशियों की तस्करी करते हुए आरोपियों को पकड़ा था। कुछ आरोपी भागने में सफल रहे थे। पूछताछ में पता चला कि सियाराम लंबे समय से मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की सीमाओं पर मवेशियों की अवैध ढुलाई कर रहा था।
फरार चल रहा तस्कर भी पकड़ाया
SP सुरजन राम भगत के निर्देश पर एसडीओपी मरवाही और थाना प्रभारी ने अंतरराज्यीय बॉर्डर मीटिंग में मध्य प्रदेश के अधिकारियों से समन्वय किया। इसी का नतीजा है कि 22 सितंबर को फरार चल रहे सियाराम को गिरफ्तार कर लिया गया।
न्यायिक रिमांड पर भेजा जेल
आरोपी पर छत्तीसगढ़ कृषि पशु परिरक्षण अधिनियम 2004 और पशु क्रूरता अधिनियम 1960 के तहत मामला दर्ज किया गया है। उसे न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है। इस मामले में अब तक चार आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं। पुलिस का कहना है कि पशु तस्करों के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी।