छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में एक बार फिर हाथियों का दल सड़क पार करते दिखा

Chhattisgarh Crimesछत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में एक बार फिर हाथियों का दल सड़क पार करते दिखा। इसका वीडियो भी सामने आया है। जिसमें 48 हाथी और शावक शामिल हैं। हाथियों को सेफली रोड क्रॉस कराने के लिए हाथी मित्र दल और वनकर्मियों ने दोनों ओर से आ रही गाड़ियों को रोक दिया।

मामला छाल रेंज के तरेकेला मेन रोड का है। मंगलवार (23 सितंबर) को यह हाथी दल रोड को पार कर कोठीडोंगरी की ओर आगे बढ़ा है। जिसके बाद वहां के ग्रामीणों को अलर्ट किया गया है। इसके एक दिन पहले इसी दल ने धरमजयगढ़ वन मंडल में 34 किसानों की फसलों को खराब किया है।

7 नर, 28 मादा और 13 शावक शामिल

23 सितंबर की शाम को वन अमले को सूचना मिली कि घरघोड़ा की ओर से आए 48 हाथियों का दल छाल के तरेकेला मेन रोड को पार करने के लिए सड़क किनारे खड़े हुए है। इसके बाद वनकर्मियों और हाथी मित्र दल के सदस्य तत्काल मौके पर पहुंचे।

विभाग की टीम ने दोनों ओर से दो पहिया और चार पहिया गाड़ियों को रोक दिया। इस दल में 7 नर, 28 मादा और 13 शावक शामिल थे, जो वाहनों के आवागमन बंद होने के बाद एक साथ रोड क्रॉस किए।