छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में पुलिस ने दो अंतरराज्यीय गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया है। शातिर आरोपी ट्रक में सीक्रेट चैंबर बनाकर 120 गांजा ले जा रहे थे। दोनों आरोपी राजस्थान के रहने वाले हैं।
दरअसल, चिल्फी थाना पुलिस ने सूचना के आधार पर राजस्थान पासिंग एक ट्रक को रोका। जिसमें अकरम खान (37) और पप्पू सिंह (32) सवार थे। जब ट्रक की जांच की गई तो कैबिन और ट्रॉली के बीच एक चैंबर मिला।
जब उसे खेला गया तो 115 पैकेट में रखा गया 120 किलो मिला। पुलिस ने दोनों तस्करों को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में पता चला कि वो ओडिशा से गांजा लेकर कोटा की जा रहे थे। दोनों के खिलाफ केस दर्ज कर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।