छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में आपसी रंजिश में हुए विवाद में एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। घटना सिविल लाइन थाना क्षेत्र के जरहाभाठा मिनी बस्ती की है। इस मामले में पुलिस ने कुछ संदिग्धों को हिरासत में लिया है। जिसने पूछताछ की जा रही है।
जानकारी के मुताबिक, रविवार दोपहर दो पक्षों के बीच कहासुनी के बाद मारपीट शुरू हो गई। विवाद इतना बढ़ गया कि एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर चाकू से हमला कर दिया। जिसमें सुमित बांधे गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे इलाज के लिए तुरंत अस्पताल ले जाया गया।
कहासुनी मारपीट में बदली
जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। स्थानीय लोगों का कहना है कि दोनों परिवारों के बीच कुछ दिनों से पुरानी रंजिश चल रही थी। रविवार को जब दोनों पक्ष आमने-सामने आए, तो कहासुनी मारपीट में बदल गई।
मोहल्ले में पुलिस बल तैनात
इधर, हालात को देखते हुए मोहल्ले में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। झगड़े की असली वजह क्या थी और इसमें कितने लोग शामिल थे, इसका खुलासा पुलिस जांच के बाद ही हो पाएगा।
दूसरे से हो रही थी लड़ाई
मृतक के भाई विजय बांधे ने बताया कि लड़ाई दूसरे से हो रही थी। जब वह घर ने निकला तो, उसके साथ भी मारपीट की गई। वहीं पुलिस का कहना है कि मारपीट की सूचना मिली थी। घायल को इलाज के लिए अस्पताल में ले गया, जहां उसकी मौत हो गई। मामले की जांच की जा रही है।