23 सितंबर को खमतराई थाना पुलिस को सूचना मिली कि उरकुरा बिजली खंभा के नीचे कुछ व्यक्ति ताशपत्ती से हार-जीत का दांव लगाकर जुआ खेल रहे हैं। जिसे पर पुलिस ने मौके पर दबिश दी और जुआ खेलते 4 लोगों को गिरफ्तार किया।
इसी तरह ब्रह्मदेय पारा में भीहार-जीत का दांव लगाकर जुआ खेलते 3 जुआरियों को गिरफ्तार किया गया है। 7 जुआरियों के पास से 28000 रुपए कैश जब्त किया गया है। आरोपियों के खिलाफ छत्तीसगढ़ राज्य जुआ प्रतिषेध अधिनियम लगाया गया है।
गिरफ्तार आरोपी
बबलू राठौर (22) निवासी बीरगांव, बिरजू महतो (40) निवासी रामेश्वर नगर, पटेल कुमार (40) निवासी न्यू आनंद नगर, संजू निषाद (25) निवासी बेंदरी, राजेश साहू (30) निवासी ब्रह्मदेय पारा, टिकेंद्र पटेल (25) निवासी ब्रह्मदेय पारा, धर्मेंद्र साहू (22) निवासी ब्रह्मदेय पारा को गिरफ्तार किया गया है।