छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले की पुलिस ने रेलवे स्टेशन क्षेत्र में सक्रिय अंतर-जिला बाइक चोर गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने दो ट्रांसजेंडर आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से 8 लाख रुपए की 10 चोरी की बाइक बरामद की गई है। इनमें हीरो पैशन प्रो, स्प्लेंडर, एचएफ डीलक्स, यामाहा, पल्सर और होंडा शामिल हैं।
दरअसल, मामला 6 जुलाई को सामने आया, जब जैजैपुर निवासी राधेश्याम धिरहे ने अपनी बाइक चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई। सीसीटीवी फुटेज और आरपीएफ की मदद से पुलिस ने आरोपियों की पहचान की। पकड़े गए आरोपियों में रायगढ़ के गेरवानी निवासी रोशन भट्ट (19) और कोरबा निवासी प्रमोद चौहान (20) हैं।
कई जिलों के स्टेशन से चुराते थे बाइक
दोनों ट्रेन में सामान बेचने का काम करते थे। पूछताछ में पता चला कि वे रायपुर, कोरबा, खरसिया, सक्ती और अन्य स्टेशनों से मोटरसाइकिल चुराते थे। आरोपी स्टाइलिश बाइक चलाने के शौक के कारण अलग-अलग वाहन चुराते थे।
थाना प्रभारी जय प्रकाश गुप्ता और आरपीएफ प्रभारी पुरुषोत्तम तिवारी की टीम ने यह कार्रवाई की है। दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस गिरोह के अन्य संभावित सदस्यों की तलाश कर रही है।