शराब घोटाला….चैतन्य–दीपेन से पहले दिन दो घंटे पूछताछ. छत्तीसगढ़ शराब घोटाले केस में पूर्व CM भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल को बुधवार को रायपुर की स्पेशल कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने चैतन्य को 6 अक्टूबर तक और दीपेन चावड़ा को 29 सितंबर तक EOW की कस्टोडियल रिमांड पर भेज दिया है। रिमांड के पहले दिन EOW के अधिकारियों ने गुरुवार देर रात पूर्व अधिकारियों चैतन्य और दीपेन से रिमांड में लेकर पूछताछ की। जानकारी के अनुसार, रिमांड के पहले दिन ही अफसरों ने दोनों से लगभग दो घंटे तक शराब घोटाला, Big-Boss वॉट्सऐप ग्रुप में होने वाली चर्चा और सिंडिकेट से जुड़े अन्य लोगों की महत्वपूर्ण जानकारियां हासिल की ईओडब्ल्यू ने पूछताछ के दौरान शराब घोटाले में शामिल होने की संभावित जानकारियों का क्रॉस चेक किया। विशेष तौर पर, दोनों अफसरों के मोबाइल और सोशल मीडिया ग्रुप, जिसमें “Big-Boss” वॉट्सएप ग्रुप शामिल है, में लिखी गई जानकारियों की पड़ताल की गई। इससे यह पता लगाने की कोशिश की गई कि आरोपियों ने कितनी और किस प्रकार की वित्तीय और प्रशासनिक गतिविधियों में भाग लिया।
पूछताछ के दौरान मिली महत्वपूर्ण जानकारी
सूत्रों के अनुसार, पूछताछ में चैतन्य और दीपेन से घोटाले की विस्तृत प्रक्रिया, लेन-देन और संबंधित दस्तावेजों के बारे में पूछताछ की गई। ईओडब्ल्यू अफसरों ने इस दौरान किसी भी तरह की छेड़छाड़ या गुमराह करने वाले उत्तरों को रोकने के लिए सख्त निगरानी रखी।
पूछताछ पूरी होने के बाद दोनों को रिमांड में रखा गया है। ईओडब्ल्यू ने बताया कि जांच जारी है और जल्द ही अन्य आरोपियों से भी पूछताछ की जाएगी। इसके अलावा, डिजिटल डेटा, बैंक लेन-देन और दस्तावेजी सबूतों की पड़ताल के बाद जांच में नई दिशा तय की जाएगी।