बलरामपुर जिले के जोकापाठ में जमीन विवाद को लेकर बड़े भाई एवं उसके दो बेटों ने छोटे भाई के परिवार पर हमला कर दिया एवं डंडे से मारपीट की

Chhattisgarh Crimesबलरामपुर जिले के जोकापाठ में जमीन विवाद को लेकर बड़े भाई एवं उसके दो बेटों ने छोटे भाई के परिवार पर हमला कर दिया एवं डंडे से मारपीट की। मारपीट में घायल भतीजे की इलाज के दौरान मौत हो गई। मारपीट में मृतक के पिता एवं मां को भी चोटें आई हैं। पुलिस ने मामले में हत्या का अपराध दर्ज कर पिता एवं उसके दो पुत्रों को गिरफ्तार कर लिया है।

जानकारी के मुताबिक, जोकापाट निवासी मंगरा कोरवा का सगे भाई सोमरा कोरवा के साथ पुस्तैनी जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। 07 जुलाई को मंगरा कोरवा अपनी पत्नी फदारी एवं बेटा नवला के साथ खेतों में काम करने गया था। जब तीनों वापस लौटे तो सोमरा कोरवा एवं उसके दो बेटों फुटू कोरवा एवं प्रभेस कोरवा ने जमीन विवाद को लेकर गाली गलौज करते हुए डंडों से मारपीट की।

इलाज के दौरान युवक की मौत मारपीट में मंगरा के कंधे एवं हाथ, पैरों में चोटें आईं। फदारी एवं नवला के सिर में लाठी के वार से चोटें आईं। नवला के सिर में गंभीर चोट आने के कारण वह चलने-फिरने में भी असमर्थ हो गया। उसका गांव में ही इलाज कराया जा रहा था। 10 जुलाई को नवला कोरवा की मौत हो गई।

पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में नवला कोरवा की मौत सिर में गंभीर चौट आने के कारण होना बताया गया। मामले में पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट मिलने के बाद पुलिस ने मामले में धारा 296, 351(2)ए 115(2), 3(5),103(1) BNS के तहत अपराध दर्ज किया।

तीनों आरोपी गिरफ्तार शंकरगढ़ पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी सोमरा पहाड़ी कोरवा (47 वर्ष) एवं उसके दोनों बेटों फून्टू पहाड़ी कोरवा (19 वर्ष) एवं प्रभेस पहाड़ी कोरवा (28 वर्ष) को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों को पुलिस ने कोर्ट में पेश कर दिया है