छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले में सोमवार सुबह यात्री से भरी बस खड़े ट्रक से टकरा गई

Chhattisgarh Crimesछत्तीसगढ़ के बस्तर जिले में सोमवार सुबह यात्री से भरी बस खड़े ट्रक से टकरा गई। हादसे में ड्राइवर और हेल्पर का मौत हो गई। जबकि 3-4 यात्रियों को मामूली चोटें आई है। हादसे के वक्त बस में 30 से अधिक लोग सवार थे। घटना बस्तर थाना क्षेत्र में माजीसा पेट्रोल पंप के पास की है।

जानकारी के मुताबिक, ड्राइवर को झपकी आ गई और बस सीधे सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकराई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि केबिन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है और ड्राइवर का शव फंस गया। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस और स्थानीय लोगों ने यात्रियों को बाहर निकाला और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया।वहीं, केबिन में फंसे ड्राइवर की लाश को बाहर निकालने के लिए कटर मशीन का सहारा लेना पड़ा। पुलिस ने दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवा दिया है और आगे की जांच पड़ताल में जुट गई है।