नेहरू मेडिकल कॉलेज में BASLP के लिए एडमिशन शुरू

Chhattisgarh Crimesपंडित जवाहरलाल नेहरू स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय रायपुर के ईएनटी विभाग में BASLP (बैचलर इन ऑडियोलॉजी एंड स्पीच लैंग्वेज पैथोलॉजी) कोर्स में शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो गई है। इच्छुक छात्र-छात्राएं 4 अगस्त 2025 तक आवेदन कर सकते हैं।

आवेदन की प्रक्रिया पूरी तरह ऑफलाइन है। आवेदन पत्र केवल रजिस्टर्ड या स्पीड पोस्ट से ही स्वीकार किए जाएंगे। आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 4 अगस्त 2025 है। इन केस आप 4 अगस्त तक फॉर्म जमा नहीं कर सके तो अगले दाे दिन यानी 7 अगस्त तक 100 रुपए अतिरिक्त शुल्क देकर फॉर्म दे पाएंगे।

13 अगस्त को जारी की जाएगी पहली मेरिट लिस्ट

इसके बाद प्राइमरी मेरिट लिस्ट जारी 13 अगस्त 2025 को जारी की जाएगी। दावा-आपत्ति की अंतिम तारीख 18 अगस्त 2025 है। आखिरी मेरिट लिस्ट 20 अगस्त 2025 को जारी होगी। काउंसलिंग की प्रक्रिया 25 अगस्त 2025 से शुरू की जाएगी।

ऑनलाइन डॉउनलोड करना होगा एप्लिकेशन फॉर्म

कैंडिडेट आवेदन फॉर्म और प्रोस्पेक्टस विभाग की वेबसाइट www.raipurbaslp.org से डाउनलोड कर सकते हैं। इसके बाद फॉर्म भरकर कक्ष क्र. 244, ईएनटी विभाग, ऑडियोलॉजी एंड स्पीच थेरेपी यूनिट, डॉ. बी.आर. अम्बेडकर स्मृति चिकित्सालय, रायपुर (छ.ग.) इस पते पर पोस्ट करना होगा।

जनरल वालों के लिए आवेदन शुल्क 600 रुपए

  • सामान्य वर्ग: ₹600
  • छत्तीसगढ़ राज्य के SC/ST/OBC वर्ग: ₹350
  • भुगतान का माध्यम: डिमांड ड्राफ्ट, नाम होगा —”BASLP Course, Pt. J.N.M. Medical College, Raipur (C.G.)”

दावा-आपत्ति के मेल करना होगा

कैंडिडेट दाे तरीकों से दावा आपत्ति कर सकते हैं। पहला 18 अगस्त तक coursecoordinatorbaslp@gmail.com इस पते पर ई-मेल कर सकते हैं। या विभाग में हार्ड कॉपी जमा करा सकते हैं।