छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में सोमवार को कांग्रेस नेता के बेटे ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली

Chhattisgarh Crimesछत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में सोमवार को कांग्रेस नेता के बेटे ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि लाइसेंसी पिस्टल से फायरिंग की है। भोपाल में MBBS की पढ़ाई कर रहा था। मामला राजकिशोर नगर के सरकंडा थाना क्षेत्र का है। मिली जानकारी के मुताबिक मृतक का नाम संस्कार सिंह है। अभी तक आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामला दर्ज किया और जांच शुरू कर दी है। परिवार के सदस्यों और पड़ोसियों से पूछताछ की जा रही है।