जांजगीर-चांपा जिले की शिवरीनारायण पुलिस ने फेसबुक पर अश्लील वीडियो पोस्ट करने के आरोप में विक्की सूर्यवंशी (28) नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया

Chhattisgarh Crimesजांजगीर-चांपा जिले की शिवरीनारायण पुलिस ने फेसबुक पर अश्लील वीडियो पोस्ट करने के आरोप में विक्की सूर्यवंशी (28) नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है। उसके खिलाफ सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम और पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।

शिवरीनारायण थाना प्रभारी प्रवीण द्विवेदी ने बताया कि यह कार्रवाई राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो से प्राप्त शिकायत के आधार पर की गई है। आरोपी विक्की सूर्यवंशी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक के माध्यम से आपत्तिजनक वीडियो अपलोड किया था। उसके विरुद्ध सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम 2000 की धारा 67(बी) और पॉक्सो एक्ट की धारा 15(1)(2) के तहत कानूनी कार्रवाई की गई है।

जांजगीर-चांपा पुलिस ने जनता से की अपील

इस घटना के बाद जांजगीर-चांपा पुलिस ने आम जनता से अपील की है। पुलिस ने कहा है कि सोशल मीडिया पर महिलाओं और बच्चों से संबंधित अश्लील फोटो या वीडियो साझा न करें। साइबर पुलिस स्वचालित सॉफ्टवेयर के माध्यम से सोशल मीडिया साइट्स पर लगातार नजर रख रही है।

पुलिस ने यह भी बताया कि सोशल मीडिया पर किया गया कोई भी पोस्ट या मैसेज व्यक्तिगत नहीं रहता, बल्कि वह तेजी से कई लोगों तक प्रसारित होता है। किसी भी मैसेज या फोटो-वीडियो को फॉरवर्ड करने से पहले उसकी सत्यता की जांच अवश्य कर लें और अनजान होने पर उसे आगे न बढ़ाएं।