मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिला मुख्यालय मनेंद्रगढ़ में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विद्युत विभाग कार्यालय परिसर में बिजली बिल जलाकर विरोध प्रदर्शन किया

Chhattisgarh Crimesमनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिला मुख्यालय मनेंद्रगढ़ में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विद्युत विभाग कार्यालय परिसर में बिजली बिल जलाकर विरोध प्रदर्शन किया। यह प्रदर्शन बिजली बिलों में लगातार हो रही वृद्धि के खिलाफ किया गया।

प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस नेताओं ने “बिजली चोर” जैसे नारे लगाए। इस मौके पर कांग्रेस जिला अध्यक्ष अशोक श्रीवास्तव, यूथ कांग्रेस के जिला अध्यक्ष हफीज मेमन और पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष राजकुमार केशरवानी सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे।

कांग्रेस जिला अध्यक्ष ने दी आंदोलन की चेतावनी

कांग्रेस जिला अध्यक्ष अशोक श्रीवास्तव ने बताया कि प्रदेश की भाजपा सरकार लगातार बिजली की दरों में बढ़ोतरी कर रही है, जिससे सभी वर्ग के लोग प्रभावित हो रहे हैं। उनके अनुसार, लोगों के घरों में कई गुना अधिक बिजली बिल आ रहे हैं।

श्रीवास्तव ने यह भी आरोप लगाया कि सरकार स्मार्ट मीटर को प्रीपेड करने की तैयारी कर रही है, जिससे प्रदेश की जनता परेशान है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस इस मुद्दे पर सड़क से लेकर सदन तक लड़ाई लड़ेगी और जरूरत पड़ने पर बड़ा आंदोलन भी करेगी।

Exit mobile version