बिलासपुर में घर घुसकर नकाबपोश दो बदमाशों ने महिला व उसकी बेटी पर डंडे से जानलेवा हमला कर दिया

Chhattisgarh Crimesबिलासपुर में घर घुसकर नकाबपोश दो बदमाशों ने महिला व उसकी बेटी पर डंडे से जानलेवा हमला कर दिया। इस हमले में युवती व उसकी मां गंभीर रूप से घायल हैं। पड़ोसियों ने चिल्लाने की आवाज सुनकर उन्हें अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने मामले में हमलावरों पर केस दर्ज कर लिया है। घटना मस्तूरी थाना क्षेत्र के मल्हार की है।

मल्हार के खईयापारा निवासी सतरूपा श्रीवास गृहणी है। वो अपनी बेटी बृहस्पती श्रीवास के साथ रहती है। घटना बीते शनिवार की सुबह की है। शुक्रवार की रात दोनों मां-बेटी खाना खाने के बाद सो गई थी। सुबह करीब 5.30 बजे बृहस्पति की नींद खुली, तब वो मुंह धोने के लिए पीछे का दरवाजा खोली। तभी नकाबपोश दो युवक घात लगाए बैठे थे। दरवाजा खोलते ही युवकों ने डंडे से उस पर हमला कर दिया। चिल्लाने की आवाज सुनकर उसकी मां दौड़ी तब युवकों ने महिला पर भी लाठी से ताबड़तोड़ हमला कर दिया।

वारदात के बाद भागे हमलावर इस दौरान बृहस्पति और उसकी मां खून से लथपथ होकर घायल हो गई। वहीं, चीखने-चिल्लाने की आवाज सुनकर पड़ोसी भी उनके घर पहुंच गए। तब तक हमलावर बदमाश वहां से भाग गए थे। पड़ोसियों ने दोनों मां-बेटी को इलाज के लिए मस्तूरी स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाय, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बिलासपुर रेफर कर दिया गया। पुलिस ने इस मामले में हमलावरों पर केस दर्ज कर लिया है।

हमले की वजह और हमलावरों की नहीं हुई पहचान डीएसपी लालचंद मोहले ने बताया कि मां-बेटी पर हमला करने वालों के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। युवती का बयान लिया गया है। लेकिन, हमले की वजह सामने नहीं आ पाई है। वहीं, हमलावरों की पहचान भी नहीं हुई है। पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर हमलावरों की जानकारी जुटा रही है।