घायल बिद्दुराम को तत्काल करतला स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। उनकी गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें कोरबा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया, जहां उनका उपचार जारी है।
खेत देखने किसान पर भालू का हमला
जानकारी के मुताबिक, बिद्दुराम साइकिल से खेत पहुंचे थे और साइकिल खड़ी कर पैदल आगे बढ़े। इसी दौरान उनका सामना अचानक एक भालू से हो गया। भालू ने उन पर हमला कर दिया।
बिद्दुराम ने भालू से बचने की कोशिश की, लेकिन भालू ने उनके चेहरे पर घातक वार किया। उनकी चीख-पुकार सुनकर भालू मौके से भाग गया, जिससे उनकी जान बच गई।
खून से लथपथ हालत में बिद्दुराम किसी तरह साइकिल से अपने घर पहुंचे और परिजनों को घटना की जानकारी दी। परिजनों ने तुरंत एंबुलेंस की मदद से उन्हें जिला मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचाया।
गंभीर हालत में कोरबा मेडिकल कॉलेज में भर्ती
कोरबा मेडिकल कॉलेज में डॉक्टरों की एक विशेष टीम ने बिद्दुराम की गंभीर हालत को देखते हुए प्राथमिकता के आधार पर उनका उपचार शुरू किया। उनकी सर्जरी की जाएगी। ऑपरेशन के बाद उन्हें गहन निगरानी में रखा गया है। डॉक्टरों के अनुसार, उनकी स्थिति स्थिर है, लेकिन उन्हें ठीक होने में समय लगेगा।
जिला अस्पताल चौकी पुलिस को मेडिकल कॉलेज अस्पताल प्रबंधन ने घटना की सूचना दी है। इसके आधार पर घायल का बयान दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। वन विभाग की टीम को भी सूचित किया गया, जिन्होंने अस्पताल पहुंचकर घायल का हालचाल जाना और शासन से मिलने वाली सहायता राशि प्रदान की।