प्रतियोगिता में साहिल वाधवानी को बेस्ट गरबा मेल और आलिया रामटेके को बेस्ट गरबा फीमेल का खिताब मिला। यश मसंद बेस्ट ड्रेसअप मेल और करिश्मा तेजवानी बेस्ट ड्रेसअप फीमेल रहीं। बच्चों की श्रेणी में शिव खंडेलवाल ने बेस्ट गरबा किड का खिताब जीता। सौरभ गांधी और आकाशा गांधी को बेस्ट गरबा कपल चुना गया।
अलग-अलग केटेगरी में दिए गए अवार्ड
गरबा स्टार केटेगरी में जसपाल वाधवानी और सेजल लाहंगे को सम्मानित किया गया। प्रिशा बजाज को स्माइल ऑफ द डे, जबकि राजवंश भाटिया (पुरुष) और निधि बगड़ी (महिला) को फेस ऑफ द डे का खिताब मिला। इसके अतिरिक्त, तिलक भोजानी, दिशा राहुल, शुभम डागा, राही राजपूत, विकास जंघेल, सुरभी श्रीवास्तव, लवली होलानी, काश्वी साहू, आरव सदानी और राघव लोहिया को उनके श्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया।आयोजकों अवंत अग्रवाल और राहुल चोपड़ा ने बताया कि इस बार प्रतिभागियों में काफी उत्साह देखने को मिला। बच्चों से लेकर बड़ों तक, सभी वर्गों ने शानदार प्रस्तुतियां दीं, जिससे उत्सव का माहौल भक्तिमय और उल्लासपूर्ण बना रहा।