रायपुर के स्टेशन रोड स्थित एवॉन लॉज में नाबालिग प्रेग्नेंट गर्लफ्रेंड (16) ने बॉयफ्रेंड की चाकू गोदकर हत्या कर दी

Chhattisgarh Crimesरायपुर के स्टेशन रोड स्थित एवॉन लॉज में नाबालिग प्रेग्नेंट गर्लफ्रेंड (16) ने बॉयफ्रेंड की चाकू गोदकर हत्या कर दी। गर्लफ्रेंड ने युवक पर 5 बार चाकू से वार किया है। गर्दन-पीठ समेत शरीर के अन्य हिस्सों पर चोट के निशान मिले हैं। मामला गंज थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के मुताबिक मृत युवक का नाम मोहम्मद सद्दाम (20) है, जो बिहार का रहने वाला था। रायपुर के एक कॉलेज में इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहा था। युवक की हत्या करने के बाद गर्लफ्रेंड ट्रेन से अपने घर बिलासपुर भाग गई थी, लेकिन बाद में सरेंडर कर कहा कि मैंने अपने बॉयफ्रेंड को मार दिया।

जानिए क्या है पूरा मामला ?

दरअसल, बॉयफ्रेंड मोहम्मद सद्दाम अपनी नाबालिग गर्लफ्रेंड ​​​के साथ ​27 सितंबर को एवॉन लॉज पहुंचा था। इसके बाद 27 सितंबर को वह नाबालिग के साथ लॉज से बाहर निकलते हुए दिखा, लेकिन 28 सितंबर को वह नहीं निकला। 28 सितंबर को सिर्फ नाबालिग लॉज से बाहर आती दिखी।

लॉज में 29 सितंबर को न लड़का और न लड़की कोई नजर नहीं आए। इसके बाद लॉज के स्टाफ ने दरवाजा खुलवाने की कोशिश की, लेकिन दरवाजा खुला नहीं। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। सोमवार शाम को गंज पुलिस मौके पर पहुंची।

गले-पीठ पर चाकू के निशान

इस दौरान गंज पुलिस के अनुसार लॉज पहुंचकर दूसरी चाबी से रूम खुलवाया, तो खून से सनी सद्दाम की लाश पड़ी थी। सद्दाम की गर्दन-पीठ और शरीर के अन्य हिस्सों में चाकू से गोदने के निशान हैं। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा।

मर्डर कर ट्रेन से बिलासपुर भाग गई थी नाबालिग

वारदात के बाद नाबालिग ने लॉज का रूम बाहर से बंद कर दिया था। रेलवे ट्रैक पर चाबी फेंककर ट्रेन से बिलासपुर भाग गई थी। इसके बाद वह अपने घर कोनी पहुंची। घर में अपनी मां को वारदात की जानकारी दी। इसके परिजन नाबालिग लड़की को लेकर कोनी थाना पहुंचे।

इस दौरान नाबालिग ने बिलासपुर पुलिस से बताया कि वह गर्भवती है। शादी को लेकर प्रेमी के साथ झगड़ा हुआ। प्रेमी ने लॉज में जान से मारने की धमकी दी। दोनों के बीच रात में जमकर विवाद हुआ। इसके बाद झगड़ा शांत होते ही रात में दोनों सो गए।

प्रेमी की धमकियों से वह डरी, फिर चाकू से मारा

नाबालिग लड़की ने पुलिस को बताया कि वह सुबह 3 बजे उठी। अपने प्रेमी की धमकियों से वह डर गई थी। सद्दाम सो रहा था और उसने उस पर चाकू से कई बार वार किए, जिससे उसकी तुरंत मौत हो गई। मर्डर के बाद कमरा बाहर से बंद कर भाग गई। सद्दाम का मोबाइल फोन भी अपने साथ ले गई थी।

बिलासपुर पुलिस ने नाबालिग लड़की को रायपुर पुलिस को सौंप दिया है। रायपुर पुलिस लड़की को पकड़ कर ले आई है। नाबालिग से पुलिस वारदात के संबंध में पूछताछ कर रही है। इसके साथ ही क्या नाबालिग लड़की लॉज में आईडी दिखाकर रुकी थी या फिर ऐसे ही कमरा दे दिया गया था, इसका भी पुलिस पता लगा रही है।