राजधानी रायपुर में PM मोदी के मन की बात कार्यक्रम में मारपीट हुई है। बीजेपी नेता पंडित रिषी तिवारी का आरोप है कि जब उन्होंने मन की बात कार्यक्रम सुनने से मना किया तो OBC मोर्चा अध्यक्ष उदय वराड़े ने उन्हें पीट दिया। मामला टिकरापारा थाना क्षेत्र का है।
पंडित रिषी ने बताया कि उन्हें हाथ-पैर और लोहे की रॉड से मारा है जिससे उनके प्राइवेट पार्ट में चोट आई है। घटना के बाद जब थाने पहुंचे तो पुलिस ने FIR दर्ज करने में देरी की, जिसके बाद कांग्रेस नेता पंकज शर्मा भी वहां पहुंच गए और कई देर तक हंगामा चला।
कांग्रेसियों ने उदय वराड़े के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए पुलिस को चमकाया कि वो 5 मिनट के अंदर FIR लिखे, नहीं तो वे सभी थाने के बाहर धरने पर बैठ जाएंगे। जिसके बाद एफआईआर दर्ज हुई। पीड़ित ने मामले में आरोपी के खिलाफ ठोस कार्रवाई की मांग की है।
हाथ-पैर और लोहे की रॉड से मारने का आरोप
शिकायतकर्ता पंडित रिषी तिवारी ने बताया कि, वो EWS कॉलोनी शिवाजी रेसीडेंसी कमल विहार सेक्टर 04 में रहता है। जोरा के दुर्गा माता मंदिर में वह पुजारी है। 28 सितंबर रविवार को दोपहर 11 बजे मंदिर से पूजा पाठ करके अपने घर पहुंचा था।
शिवाजी रेसीडेंसी गार्ड रूम के पास कमल विहार सेक्टर 4 में ओबीसी मोर्चा कोषाध्यक्ष बीजेपी उदय वराड़े लाउडस्पीकर लगाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मन की बात सुन रहे थे। उन्होंने बुलाया और मन की बात सुनने के लिए कहा।
रिषी ने मना कर दिया, तो उदय ने उसे गालियां देना शुरू कर दी। उसने विरोध किया तो उदय ने हाथ, लात और लोहे की रॉड मारकर घायल कर दिया। मारपीट में रिषी के प्राइवेट पार्ट, हाथ में चोट आई है।