जिला ग्रामीण कांग्रेस अध्यक्ष राकेश ठाकुर और पूर्व विधायक अरुण वोरा के नेतृत्व में सैकड़ों कांग्रेसी दुर्ग के सिटी कोतवाली पहुंच गए। उन्होंने भाजपा प्रवक्ता के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग पर जोरदार हंगामा किया। करीब एक घंटे तक पुलिस थाने के अंदर बैठे रहे, लेकिन FIR दर्ज नहीं हुई। सिर्फ जांच के बाद कार्रवाई का आश्वासन मिला और नेता-कार्यकर्ता खाली हाथ लौट गए। बीजेपी प्रवक्ता ने कहा था- राहुल गांधी के सीने पर गोली मारी जाएगी
कांग्रेस नेताओं का कहना है कि, भाजपा केरल प्रवक्ता पिंटू महादेवन ने एक टीवी डिबेट में न सिर्फ राहुल गांधी पर व्यक्तिगत हमला किया, बल्कि उन्हें जान से मारने की धमकी तक दे डाली। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी के सीने पर गोली मारी जाएगी। यह सिर्फ एक बयान नहीं, बल्कि लोकतंत्र की आत्मा पर हमला है। विपक्ष के नेताओं को जान से मारने की धमकी देने पर भी आज शासन कुछ नहीं कर रही है। 1 घंटे चैंबर के अंदर बैठे रहे कांग्रेसी नेता, बैरंग लौटे
राहुल गांधी को जान से धमकी देने के मामले में मंगलवार को कांग्रेस के नेताओं ने सड़क और थाने में जमकर प्रदर्शन और नारेबाजी की। बीजेपी प्रवक्ता पर एफआईआर दर्ज करने की मांग को लेकर कांग्रेस के तमाम बड़े नेता दुर्ग कोतवाली थाना प्रभारी के चैंबर में करीब 1 घंटे तक बैठे रहे, लेकिन पुलिस ने बीजेपी प्रवक्ता के खिलाफ मामला दर्ज नहीं किया।
पुलिस के आला अफसरों ने कांग्रेसी नेताओं को आश्वासन दिया कि वे मामले की जांच कर बाद में एफआईआर दर्ज करेंगे। इस आश्वासन के बाद कांग्रेस के पदाधिकारी थाना प्रभारी को ज्ञापन देकर लौट आए। हिंसा भड़काने वाली भाषा का कर रहे इस्तेमाल
जिला ग्रामीण कांग्रेस अध्यक्ष राकेश ठाकुर ने कहा कि, भाजपा और उससे जुड़े लोग लगातार सोशल मीडिया और मंचों पर राहुल गांधी के खिलाफ हिंसा भड़काने वाली भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं। यह आपराधिक कृत्य है।
भाजपा नेतृत्व को साफ करना चाहिए कि, क्या वे इस तरह की जहरीली राजनीति का समर्थन करते हैं या फिर इन लोगों पर कार्रवाई करेंगे। ठाकुर ने कहा कि यह सिर्फ राहुल पर हमला नहीं, लोकतंत्र पर सीधा प्रहार है। भाजपा यह स्पष्ट करें कि उनकी पार्टी और सरकार का क्या रुख है? बीजेपी पार्टी नेता, कार्यकर्ता खुले तौर पर जान से मारने की धमकियों और हिंसा की राजनीति का समर्थन कर रहे हैं।
बिना किसी राजनीति दबाव में आए पुलिस को करना चाहिए FIR
पूर्व विधायक अरुण वोरा ने कहा कि, राहुल गांधी करोड़ों भारतीयों की उम्मीद और लोकतांत्रिक चेतना की आवाज हैं। उनके खिलाफ दिया गया यह बयान बेहद भयावह है। यह केवल एक व्यक्ति पर हमला नहीं, बल्कि भारत के लोकतांत्रिक मूल्यों पर सीधा प्रहार है। कांग्रेस ऐसी राजनीति को कभी बर्दाश्त नहीं करेगी। पुलिस प्रशासन किसी भी प्रकार के राजनीतिक दबाव में आए बिना तुरंत एफआईआर दर्ज कर गिरफ्तारी करे। यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो कांग्रेसजन लोकतंत्र की रक्षा के लिए सड़क पर उतरकर उग्र आंदोलन करने को बाध्य होंगे।
गांधी परिवार में हुई शहादत का किया जिक्र
कांग्रेस नेताओं ने दुर्ग में गांधी परिवार के बलिदानों का जिक्र करते हुए कहा कि, इंदिरा गांधी ने राष्ट्रीय एकता के लिए अपनी जान दी, राजीव गांधी ने शांति और आधुनिक भारत के सपने के लिए बलिदान दिया। अब राहुल गांधी को धमकी देना सिर्फ एक व्यक्ति की सुरक्षा का मुद्दा नहीं, बल्कि यह उस विरासत और लोकतांत्रिक मूल्यों को चुनौती देना है जिसके लिए उनका परिवार अपनी जान तक कुर्बान कर चुका है।