रायपुर में बॉयफ्रेंड का मर्डर करने वाली नाबालिग गर्लफ्रेंड को पुलिस ने हिरासत में ले लिया

Chhattisgarh Crimesरायपुर में बॉयफ्रेंड का मर्डर करने वाली नाबालिग गर्लफ्रेंड को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। मंगलवार (30 सितंबर) को बिलासपुर से पकड़ाई आरोपी ने अपना जुर्म भी कबूल कर किया है। वहीं, इस कपल का होटल में एंट्री करते हुए एक CCTV फुटेज भी आया है।

मामला गंज थाना क्षेत्र का है। फुटेज में स्पष्ट दिख रहा है कि घटना वाले दिन लड़की ने स्कार्फ पहना था और युवक ब्लैक शर्ट में नजर आया। इस वारदात के दूसरे दिन पुलिस को जांच में कई नए फैक्ट भी मिले है। बता दें कि नाबालिग 27 सितंबर को अपने बॉयफ्रेंड का मर्डर कर बिलासपुर भाग गई थी।

आरोपी घर पहुंचकर अपनी मां को पूरी बात बताई, जिसके बाद परिजन उसे बिलासपुर के कोनी थाने लेकर पहुंचे। कोनी पुलिस ने रायपुर पुलिस को सूचना दी जिसके बाद लॉज का कमरा खुलवाया गया।

सीसीटीवी के मुताबिक, इस कपल ने एवॉन लॉज में दो बार चेक-इन किया था। साथ ही गर्लफ्रेंड ने मर्डर के बाद लॉज मालिक से फोन पर झूठ भी बोला था। पुलिस ने फिलहाल इस मामले में नाबालिग के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है।

28 सितंबर को आखिरी बार दिखा था मृतक

जानकारी के मुताबिक, नाबालिग गर्लफ्रेंड अपने बॉयफ्रेंड मोहम्मद सद्दाम के साथ 27 सितंबर को सुबह 7 बजे के करीब रायपुर के एवॉन लॉज पहुंची थी। जहां उन्हें कमरा नंबर 103 दिया गया।

फिर अगले दिन 28 सितंबर को सुबह 9 बजे कपल ने चेक आउट कर दिया था। फिर इसी 28 तारीख को शाम 7:15 दोनों फिर एक बार लॉज आए। वापस वह कमरा नंबर 103 पर ठहर गए। इसी समय लॉज स्टाफ ने मोहम्मद सद्दाम को अंतिम बार जिंदा देखा था।

अबॉर्शन कराने की बात लेकर झगड़े थे दोनों

इसी रात नाबालिग गर्लफ्रेंड और सद्दाम के बीच जोरदार झगड़ा हुआ। दरअसल नाबालिग प्रेग्नेंट थी उसने जब यह बात सद्दाम को बताई। तो उसने गर्भपात के लिए कह दिया। इस बात पर दोनों में जमकर लड़ाई हुई। फिर सद्दाम गहरी नींद पर सो गया।

रात करीब 3 बजे के आसपास नाबालिग गर्लफ्रेंड ने सद्दाम के गर्दन और पीठ में चाकू से 5 बार वार किया। जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। मंगलवार (30 सितंबर) को गंज पुलिस ने आरोपी लड़की को बिलासपुर से रायपुर लाकर पूछताछ की।

कमरे की लाइट जलने पर लॉज मालिक को हुआ था शक

युवक की हत्या करने के बाद नाबालिग लॉज के कमरे को बाहर से लॉक करके ट्रेन से बिलासपुर चली गई। इस दौरान उसने सद्दाम का मोबाइल फोन भी अपने साथ रख लिया।

29 सितंबर की सुबह साढ़े 7 बजे लॉज मालिक ओजस जैन को 103 नंबर कमरे के अंदर की लाइट जलती दिखी। बाहर से ताला लगा था। उसने सद्दाम का रजिस्टर से मोबाइल नंबर निकाला और फोन किया।

नाबालिग फोन पर बोली- बाथरूम गए है

मोबाइल फोन को गर्लफ्रेंड ने उठाया और बोली कि हम लोग ट्रेन से कहीं जा रहे हैं। मालिक ने सद्दाम से बात कराने को कहा तो फौरन नाबालिग बोली कि वह बाथरुम गए हैं बाथरूम से लौटेगा तो बात करवा दूंगी। लेकिन लॉज में वापस कोई कॉल नहीं आया।

फिर लॉज मालिक ने भी दोबारा फोन नहीं किया। शाम को जब कमरा नंबर 103 को खुलवाया गया। तो अंदर सद्दाम की लाश बिस्तर पर पड़ी हुई थी और आसपास खून बिखरा था।

Exit mobile version