संगठन के नेताओं ने बताया कि दीपावली के विज्ञापन में एक महिला को डांडिया पकड़े दिखाया गया है, जबकि दूसरी ओर सांता क्लॉस का चित्र है। उन्होंने इसे हिंदू त्योहारों का ‘ईसाईकरण’ करने का प्रयास बताया।दोहरे मापदंड अपनाने का आरोप
नेताओं ने एक्सिस बैंक प्रबंधन पर दोहरे मापदंड अपनाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि बैंक के अधिकांश ग्राहक हिंदू समाज से आते हैं। यदि हिंदू पर्व के विज्ञापन में सांता क्लॉस को शामिल किया जा सकता है, तो क्रिसमस के अवसर पर हिंदू देवी-देवताओं के चित्र क्यों नहीं लगाए जाते? यह हिंदू धर्म के प्रति नकारात्मक मानसिकता दर्शाता है।
आंदोलन को और तेज करने की चेतावनी
बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने चेतावनी दी कि यदि विज्ञापन को तत्काल वापस नहीं लिया गया, तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि भविष्य में हिंदू समाज इस तरह की गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं करेगा। आधिकारिक बयान देने से किया मना
विरोध प्रदर्शन के दौरान पुलिस बल भी मौके पर पहुंचा और स्थिति को नियंत्रण में लिया। प्रदर्शनकारियों ने दावा किया कि उनका आंदोलन शांतिपूर्ण था और इसका उद्देश्य केवल बैंक प्रबंधन तक अपनी बात पहुंचाना था।
इस मामले पर एक्सिस बैंक दुर्ग प्रबंधन ने कोई भी आधिकारिक बयान देने से इनकार कर दिया। उन्होंने इसे अपने अधिकार क्षेत्र से बाहर का मामला बताया।