सरगुजा जिले में एक डॉक्टर से सेकेंड हैंड मर्सिडीज कार दिलाने का झांसा देकर 48 लाख रुपए की ठगी हुई

Chhattisgarh Crimesसरगुजा जिले में एक डॉक्टर से सेकेंड हैंड मर्सिडीज कार दिलाने का झांसा देकर 48 लाख रुपए की ठगी हुई है। चोपड़ापारा के रहने वाले डॉ. अभिजीत जैन ने 2020 में कार खरीदने के लिए लिए मुंबई के डीलर से संपर्क किया था। आरोपी डीलर ने पैसे तो ले लिए लेकिन कार नहीं दिया। मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है। 30 सितंबर को पुलिस ने आरोपी को मुंबई से गिरफ्तार किया है। आरोपी 4 साल से कार दूंगा कहकर डॉक्टर को घुमा रहा था। मुंबई के डीलर से संपर्क किया

 

जानकारी के मुताबिक, सेकेंड हैंड कार के डीलर से चोपड़ापारा निवासी डॉ. अभिजीत जैन ने जैद जाफर खान कांदिवली (ईस्ट) मुम्बई में पुरानी गाड़ियों की खरीद बिक्री का काम करता है।

 

जैद और उसके साथियों ने डॉक्टर अमित असाटी को कार दी थी। डॉक्टर अभिजीत ने डॉक्टर अमित के जरिए से जैद जाफर खान का मोबाइल नंबर लेकर एक मर्सिडीज कार का सौदा तय किया।

 

किश्तों में लिए पैसे, ट्रायल के लिए भेजी कार

 

जैद जाफर खान ने सौदा होने के बाद डॉक्टर से पहली किश्त में 14.50 लाख रुपए अगस्त 2020 मेंं लिया था। उसने कार की डॉक्यूमेंट बाकी होना बताकर एक दूसरी कार ड्राइवर के जरिए भेज दिया और बाकी रकम यानी 33 लाख 50 हजार रुपए कैश में भेजने के लिए कहा। डॉक्टर ने ड्राइवर को 17 लाख 50 हजार रुपए देकर कार रख ली।

 

जब डॉक्टर ने कॉल कर जैद जाफर से पसंदीदा कार भेजने को कहा तो उसने बाकी पैसे जमा कराने के लिए कहा। डॉक्टर ने 11 लाख रुपए उसके खाते में भेज दिए। जिसके बाद 7 फरवरी 2021 को अम्बिकापुर आया। फिर भेजे गए कार और 50 लाख कैश लेकर चला गया। साथ ही आश्वासन दिया कि जल्द वह मर्सिडीज कार भेज देगा।

 

कार नहीं भेजी तो दर्ज कराई रिपोर्ट

 

डॉक्टर ने कई बार जैद से संपर्क कर कार भेजने के लिए कहा, लेकिन उसने कार नहीं भेजी। परेशान होकर डॉक्टर ने 29 जुलाई 2024 को मामले की रिपोर्ट कोतवाली थाने में दर्ज कराई। मामले में पुलिस ने धारा 420,34 के तहत केस दर्ज किया।

 

कोतवाली पुलिस आरोपी की तलाश में मुंबई पहुंची। थाना प्रभारी मनीष सिंह परिहार ने बताया कि पुलिस ने आरोपी जैद जाफर खान (28) को गिरफ्तार कर अंबिकापुर लाया गया। पूछताछ में उसने जुर्म स्वीकार किया। आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक रिमांड जेल भेज दिया गया है।

Exit mobile version