बिलासपुर में सजा रावण-बाजार…250 से 20 हजार तक बिके पुतले

Chhattisgarh Crimesबिलासपुर में सजा रावण-बाजार…250 से 20 हजार तक बिके पुतले. बिलासपुर में नवरात्र पर्व की नवमी के बाद आज विजयादशमी यानी कि दशहरा उत्सव की धूम रहेगी। पुलिस ग्राउंड, रेलवे मैदान, नूतन चौक, साइंस कॉलेज सहित 10 से अधिक जगहों पर 60-100 फीट के रावण दहन का आयोजन किया गया है, जिसमें जमकर आतिशबाजी होगी शहर में सबसे बड़ा रावण 101 फीट का बनाया गया है, जिसका दहन साइंस कॉलेज मैदान में होगा। विधायक अमर अग्रवाल सबसे ज्यादा 7 अलग-अलग जगहों पर रावण दहन करेंगे। वहीं, शहर के गांधी चौक से लेकर चौक-चौराहों पर रावण का बाजार सज गया है, जहां रावण के पुतलों की जमकर खरीदारी हुई और लोगों की भीड़ जुटी रही। 250 रुपए से लेकर 20 हजार तक बिक रहे पुतले

 

शहर के चौक-चौराहों पर अलग-अलग साइज और डिजाइन के रावण के पुतले बिक रहे हैं। कीमत भी हर वर्ग के लोगों के हिसाब से तय है। मार्केट में रेडीमेड रावण 250 रुपए से लेकर 20 हजार रुपए तक उपलब्ध है। खास बात यह है कि छोटे बच्चों के लिए भी रावण तैयार किए गए हैं।

 

यही वजह है कि बाजार में भीड़ लगातार बढ़ती जा रही है। कारीगरों ने इस बार मौसम की मार को देखते हुए खास तैयारी की है। बारिश से बचाने के लिए पुतलों को वाटरप्रूफ प्लास्टिक बोरियों से बनाया गया है। ताकि त्योहार के दिन तक रावण पूरी तरह सुरक्षित रहे। रावण बनाने वाले कारीगरों ने किया अच्छा कारोबार

 

गुरुवार (2 अक्टूबर) को विजयादशमी पर्व मनाने की तैयारी पूरी हो गई है। बुराई पर अच्छाई और असत्य पर सत्य की जीत का पर्व दशहरा को लेकर इस बार लोगों में खासा उत्साह है। ऐसे में रावण बनाने वाले कारीगरों ने भी अच्छे कारोबार की है।

 

गांधी चौक से लेकर नून चौक, मुंगेली नाका चौक, तोरवा, राजकिशोर नगर सहित जगह-जगह रावण बाजार सज गया है। रावण बनाने वाले कारीगर रोहित तांबे ने बताया कि उनकी तैयारी एक माह पहले से चल रही है। ऑर्डर पर 20 फीट से लेकर 70 फीट तक रावण तैयार किया गया है।

 

इसके अलावा छोटे-बड़े साइज के 2500 से अधिक रावण बनाए गए हैं। लेकिन, रावण बाजार की रौनक के बीच कारीगरों की परेशानी भी साफ नजर आ रही है। उनका कहना है कि इस साल बांस से लेकर कच्चा माल तक सबकुछ महंगा हो चुका है।

 

खर्च बढ़ गया है, मगर रावण की कीमतों में ज्यादा बढ़ोतरी नहीं हो पाई। 250 रुपए से ही रावण की कीमत शुरू होती है और उसमें भी ग्राहक मोलभाव करते हैं। इस वजह से कारीगरों की आजीविका पर असर पड़ रहा है। शहर में इन जगहों पर होगा प्रमुख आयोजन

 

बुराई पर अच्छाई की जीत का पर्व विजयादशमी गुरुवार को मनाया जाएगा। शहर की प्रमुख जगहों पर रावण के साथ ही मेघनाद और कुंभकर्ण के पुतले भी जलाए जाएंगे। प्रमुख आयोजन पुलिस मैदान, पुराना बस स्टैंड चौक, लाल बहादुर शास्त्री मैदान और रेलवे के NIA ग्राउंड, नूतन चौक और साइंस कालेज मैदान, चांटीडीह, मुंगेली नाका चौक में होगा।

 

प्रमुख आयोजन स्थलों पर रावण के पुतले बनकर तैयार है। हालांकि, बारिश की वजह से पुतलों को ढंककर रखा गया है। गुरुवार शाम आतिशबाजी के साथ धूमधाम से रावण दहन करते हुए अहंकार का अंत किया जाएगा और जय श्रीराम के जयघोष के साथ बुराई पर अच्छाई की जीत की खुशी मनाई जाएगी।

Exit mobile version