केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज 2 दिवसीय दौरे पर छत्तीसगढ़ आ रहे

Chhattisgarh Crimesकेंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज 2 दिवसीय दौरे पर छत्तीसगढ़ आ रहे है। आज रात वे राजधानी रायपुर पहुंचेंगे। इसके बाद शनिवार (4 अक्टूबर) को वे बस्तर दशहरा में शामिल होंगे। उनके आगमन को लेकर प्रदेश बीजेपी के नेताओं ने तैयारियां पूरी कर ली हैं।

तय शेड्यूल के मुताबिक, आज रात 8:10 बजे शाह रायपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। यहां निजी होटल में विश्राम करेंगे। अगले दिन 4 अक्टूबर की सुबह 11:00 बजे रायपुर से जगदलपुर के लिए रवाना होंगे। 12:10 बजे जगदलपुर में माता दंतेश्वरी मंदिर में दर्शन व पूजा करेंगे।

अमित शाह दोपहर 12:35 बजे सिरहासार भवन के कार्यक्रम में शामिल होंगे। वे बस्तर दशहरा का हिस्सा बनेंगे। दोपहर 3:15 मिनट तक जगदलपुर में रहेंगे। बताया जा रहा है कि इस आयोजन को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने की दिशा में यह दौरा एक अहम कदम साबित होगा।

अमित शाह को मुरिया दरबार का निमंत्रण दिया

बस्तर दशहरा समिति के प्रतिनिधिमंडल ने नई दिल्ली में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की और उन्हें बस्तर दशहरा महोत्सव के अंतर्गत आयोजित मुरिया दरबार में शामिल होने का औपचारिक निमंत्रण दिया।

प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व बस्तर सांसद एवं दशहरा समिति के अध्यक्ष महेश कश्यप ने किया। उनके साथ पारंपरिक मांझी-चालकी सहित समिति के अन्य सदस्य भी उपस्थित थे।

समिति ने गृहमंत्री को भेंट की मां दंतेश्वरी की तस्वीर

मुलाकात के दौरान बस्तर दशहरा समिति ने अमित शाह को मां दंतेश्वरी की पवित्र तस्वीर भेंट की। गृहमंत्री ने निमंत्रण स्वीकार करते हुए बस्तर दशहरे की परंपराओं की सराहना की।

उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि बस्तर अब नक्सलवाद की गिरफ्त से निकलकर शांति और विकास की राह पर आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि वे 75 दिनों तक चलने वाले इस अनोखे महोत्सव में शामिल होने के लिए उत्सुक हैं।

आदिवासी प्रतिनिधियों से करेंगे संवाद

इस साल बस्तर दशहरा का मुरिया दरबार 4 अक्टूबर को जगदलपुर के सिरहासार भवन में आयोजित होगा। यहां आदिवासी समुदाय अपनी समस्याएं और सुझाव सीधे प्रशासन के सामने रखते हैं।

अमित शाह इस दौरान आदिवासी प्रतिनिधियों से संवाद करेंगे और मिशन 2026 के तहत नक्सल उन्मूलन की प्रगति की भी समीक्षा करेंगे। साथ ही स्वदेशी मेला में स्थानीय हस्तशिल्प और सांस्कृतिक प्रदर्शनों को राष्ट्रीय मंच मिलेगा।

प्रतिनिधियों से संवाद के अलावा नक्सल उन्मूलन की रिपोर्ट वे अफसरों से लेंगे। इस बैठक में सीएम, गृहमंत्री भी शामिल रहेंगे।