छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में एक ग्रामीण की तालाब में तैरती हुई लाश मिली

Chhattisgarh Crimesछत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में एक ग्रामीण की तालाब में तैरती हुई लाश मिली है। शुक्रवार (3 अक्टूबर) को रुमकेरा के ऊपरमुड़ा पुलिया के पास स्थित तालाब में गांव के अन्य लोगों ने शव देखा तो पुलिस को सूचना दी। मामला घरघोड़ा थाना क्षेत्र का है। घटना स्थल पर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई थी। पुलिस के जवान मौके पर पहुंचे और शव को पानी से बाहर निकलवाया। इसके बाद पूछताछ में मृतक की पहचान पतरापाली का रहने वाला गंगाराम सारथी (52 साल) के रूप में हुई। पुलिस ने डूबने से मौत की आशंका जताई है, फिलहाल जांच जारी है। पीएम रिपोर्ट के बाद होगा खुलासा

 

प्रारंभिक जांच में मृतक की मौत पानी में डूबने से होने की आशंका जतायी जा रही है। पुलिस ने पंचनामा कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भिजवाया है।

 

पुलिस ने बताया कि पीएम रिपोर्ट के बाद ही मौत का स्पष्ट खुलासा हो सकेगा। फिलहाल पुलिस मामले में मर्ग कायम कर आगे की जांच में जूट गई है।

Exit mobile version